निसान ने पेश किया शानदार कान्‍सेप्‍ट कार इनविटेशन

Nissan Unveils Invitation Concept At Geneva
दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी निसान ने जेनेवा में चल रहे 82वें ऑटो एक्‍सपो में दुनिया के सामने अपनी शानदार कान्‍सेप्‍ट कार इनविटेशन को पेश किया है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी अपनी इस शानदार कार का उत्‍पादन वर्ष 2013 से शुरू करेगी। वहीं कंपनी ने अपनी इस कार को अपने ब्रिटेन स्थित संयंत्र में निर्माण करने की योजना बनाई है।

आपको बता दें कि निसान की यह नई शानदार कान्‍सेप्‍ट कार एक फाइव सीटर कार है। वहीं इस नई कान्‍सेप्‍ट कार का लुक काफी हद तक होंडा की प्रिमियम हैचबैक जैज, फोर्ड की फिएस्‍टा, फौक्‍सवेगन की पोलो से मिलता जुलता है। इस कार में बेहद ही शानदार आधुनिक तकनिकियों का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा इस नई कार का वजन भी काफी हद तक कम है।
वजन कम होने के कारण यह कार माइलेज में भी बेहद शानदार होगी।

कंपनी का दावा है कि नई इनविटेशन चालक को एक बेहद ही आरामदेह और शानदार सफर का आनंद देगी। इसके अलावा कंपनी ने इस कार में एक बेहद ही आधुनि‍क तकनिकी (एवीएम) यानी कि, एडवांस्‍ड एराउंड व्‍यू मिरर का प्रयोग किया है। जो कि कार को पार्क करते वक्‍त चालक को पूरी तरह से आस-पास की स्थिती से अवगत करातें रहेंगे। हालांकि कंपनी ने अभी इस कार को यूरोपिय बाजार को ध्‍यान में ही रखकर तैयार किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 
 Japanese carmaker Nissan has unveiled the Invitation concept car at the 82nd Geneva International Motor Show. The production car is expected to be launched in 2013 and will be built in Nissan's Sunderland plant in Britain.
Story first published: Monday, March 12, 2012, 19:42 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X