निसान जल्‍द पेश करेगा 10 नई कारें

car
भारतीय बाजार में हाल ही में अपने सफर की शुरूआत करने वाली जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी निसान भारतीय बाजार में अपने कारों की संख्‍या में इजाफा करने की योजना बना रही है। आपको बता दें कि इस समय कंपनी देश की सड़क पर अपनी सिडान सन्‍नी, टियाना, हैचबैक माइक्रा, एसयूवी एक्‍सट्रेल, स्‍पोर्ट कार 370 जी और एमपीवी इवालिया के साथ फर्राटा भर रही है। अब कंपनी अपने वाहनों के रेंज को बढ़ाकर अपने ग्राहकों को ज्‍यादा से ज्‍यादा विकल्‍प प्रदान करने की सोच रही है।

बीते कल कंपनी ने बैंगलूरू में अपने शानदार एमपीवी इवालिया को पेश किया है। इस कार की लॉन्चिंग के दौरान निसान इंडिया के मार्केटिंग डायरेक्‍टर नितीश टिपनिस ने बताया कि हम भारतीय बाजार में अपने वाहनों के रेंज में विस्‍तार करने की सोच रहें है। उन्‍होनें बताया किया आगामी 2016 तक हम देश की सड़क पर लगभग 10 नई कारों को लॉन्‍च करने की योजना पर काम कर रहें है।

आपको बता दें कि इवालिया निसान की तरफ से तीसरी कार है जिसका उत्‍पादन भारतीय संयंत्र में किया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी अन्‍य तीन कारों का निर्यात कर भारतीय बाजार में बिक्री के लिए लाती है। हालांकि कंपनी ने इस तरफ कोई भी इशारा नहीं किया है कि इन कारों को निसान ब्रांड के भीतर पेश करेगी या फिर अपनी सस्‍ती ब्रांड दैटसन के भीतर।

हाल ही में निसान ने भारतीय बाजार में दैटसन के ऑपरेशन की शुरूआत की है। आपको बता दें कि दैटसन निसान का ही एक ब्रांड है जो कि दुनिया भर में सस्‍ती कारों के निर्माण के लिए मशहूर है। चूकिं भारतीय बाजार में बजट की कारों की मांग सबसे ज्‍यादा है इस लिए कंपनी दैटसन ब्रांड के कुछ कारों को पेश करने की योजना बना रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Nissan India which is on a roll following the huge success of the Sunny sedan has launched the new Evalia MPV. The Japanese carmaker is planning to launch 10 new cars in India by 2016.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X