सन्‍नी की रौशनी में नहाई निसान, बिक्री में शानदार इजाफा

भारतीय बाजार में हाल ही में अपने कदम रखने वाली जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी निसान भारतीय बाजार में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। इसके पिछे निसान की बेहतरीन मिड लेवल सिडान कार सन्‍नी की अहम भूमिका है। निसान ने बीते अप्रैल माह में अपने कारों की बिक्री का रिकार्ड पेश किया जिसके अनुसार कंपनी ने बीते अप्रैल माह में बिक्री के मामले में 187 प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी दर्ज की है।

आपको बता दें कि, बीते मार्च माह में निसान की यह शानदार सिडान कार सन्‍नी अपने सेग्‍मेंट के होंडा सिटी को भी पछाड़ कर सबसे ज्‍यादा बेची जाने वाली मिड लेवल सिडान कार का तमगा अपने नाम किया था। आइये निसान के बीते अप्रैल माह में प्रदर्शन पर एक नजर डालतें है। निसान ने बीते अप्रैल माह में कुल 3,467 कारों की बिक्री दर्ज की है। जो कि पिछले वर्ष के इसी माह के दौरान बिक्री किये गये कारों की संख्‍या के मुकाबले 187 प्रतिशत ज्‍यादा है।

गौरतलब हो कि बीते वर्ष के अप्रैल माह में कंपनी ने कुल 1207 कारों की बिक्री दर्ज की थी। निसान की सिडान कार के अलावा कंपनी की बेहतरीन हैचबैक कार माइक्रा का भी प्रदर्शन बेहद लाजवाब रहा है। कंपनी ने बीते अप्रैल माह में कुल 1,435 माइक्रा कारों की बिक्री की है। जो कि पिछले वर्ष के अप्रैल माह में बेची गई माइक्रा कारों के मुकाबले 19 प्रतिशत ज्‍यादा है।

आपको बता दें कि निसान ने अपनी बेहतरीन सिडान कार सन्‍नी को बीते वर्ष के अगस्‍त माह में बाजार में पेश किया था। जब से कंपनी ने इस कार को बाजार में उतारा है तब से सन्‍नी अपने प्रदर्शन की चमक से निसान को लगातार उंचाईयों की नई रौशनी दे रही है। निसान ने इस कार को बाजार में पेश करने के कुछ माह बाद ही इसके डीजल संस्‍करण को भी पेश कर दिया जिसने सन्‍नी की बिक्री में और भी चार चांद लगा दिया।

आप जानकर खुशी होगी कि कंपनी ने इस कार को जबसे लान्‍च किया है तबसे कंपनी लगभग 16,000 सन्‍नी सिडान कारों की बिक्री कर चुकी है। गौरतलब हो कि निसान भारतीय बाजार में माइक्रा हैचबैक, सन्‍नी सिडान के अलावा स्‍पोर्ट कार जीटीआर, सिडान टीयाना, और प्रिमीयम एसयूवी एक्‍स-ट्रेल के साथ शानदार फर्राटा भर रही है। आपको बता दें कि भारतीय बाजार में निसान सन्‍नी की कीमत 6.46 हजार रूपये से लेकर 10.06 लाख रूपये (एक्‍स-शोरूम दिल्‍ली) तक है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Nissan Motors continues its upward sales journey in sales after registering a massive 187% increase in April 2012.
Story first published: Friday, May 4, 2012, 12:57 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X