निसान ने केरल में शुरू किया नया शोरूम

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी निसान भारतीय बाजार में अपने पांव को और भी ज्‍यादा मजबूत करने की पूरी तैयारी में हैं। इस क्रम में कंपनी ने अपने नेटवर्क विस्‍तार योजना के दौरान केरल में अपना एक नया शोरूम शुरू किया है। कंपनी ने केरल में यह अपना चौथा शोरूम शुरू किया है इस शोरूम को कून्‍नूर में मैन्‍यूमैटिक के नाम से शुरू किया गया है।

इस नेय शोरूम की शुभारम्‍भ निसान इंडिया के मार्केटिंग और सेल्‍स पार्टनर हॉवर ऑटोमो‍टिव इंडिया के उपाध्‍यक्ष मनोज कुमार ने किया। इस दौरान मनोज कुमार ने बताया कि कंपनी जल्‍द से जल्‍द देश के हर हिस्‍से में अपने ग्राहकों को तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। इसके अलावा हम केरल में अपने चौथें शोरूम की शुरूआत कर बेहद ही उत्‍साहीत है। उन्‍होनें बताया कि हमें उम्‍मीद है कि यह नया शोरूम मैन्‍यूमैटिक हमें और ज्‍यादा से ज्‍यादा से ग्राहकों को जोड़नें में हमारी पूरी मदद करेगा।

निसान के केरल में इस नये शोरूम के शुरूआत के साथ ही यह बात साफ होती जा रही है। जापानी कार निर्माता कंपनी निसान की लोकप्रियता भारतीय बाजार में किस कदर बढ़ रही है। आपको बता दें कि बीते वर्ष कंपनी ने भारतीय बाजार में अपने सिडान कार सन्‍नी को पेश किया था। उसके कुछ दिनों के बाद ही कंपनी ने देश की सड़क पर सन्‍नी के डीजल संस्‍करण को भी पेश कर दिया।

सन्‍नी के डीजल संस्‍करण ने देश में अपने शानदार प्रदर्शन से सबकों चौंका दिया। अपने मिड लेवल सिडान सेग्‍मेंट में इस कार ने एक अर्से से अपने सेग्‍मेंट में फर्राटा भर रही होंडा की मिड लेवल सिडान कार सिटी को भी पछाड़ कर रख दिया। इससे यह साफा हो रहा है कि कंपनी की लोकप्रियता देश में लगातार बढ़ रही है। इस समय कंपनी देश भर में अपने नेटवर्क विस्‍तार में लगी हुई है ताकि कंपनी जल्‍द से जल्‍द अपनी पहुंच ज्‍यादा से ज्‍यादा ग्राहकों तक कर सकें। इसके अलावा निसान भारतीय बाजार में अपनी पहली एमपीवी इवालिया को भी पेश करने की योजना बना रही है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस एमपीवी को बीते ऑटो एक्‍सपो में देश के सामने प्रदर्शित किया था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Nissan Motor has formally inaugurated its fourth showroom in Kerala named Manumatic Nissan in Kannur.
Story first published: Friday, June 22, 2012, 12:10 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X