निसान ने किया शानदार प्रदर्शन, बिक्री में 98 प्रतिशत का इजाफा

भारतीय बाजार में हाल ही में अपना सफर शुरू करने वाली जापानी कार निर्माता कंपनी निसान ने एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन कर सबको चौंका दिया है। निसान ने बीते मई माह में अपने कारों की बिक्री की रिपोर्ट पेश किया। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने बीते मई माह में वाहनों की बिक्री के मामले में कुल 98 प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी दर्ज की है।

कंपनी द्वारा प्राप्‍त जानकारी के अनुसार निसान ने बीते मई माह में कुल 3,138 वाहनों की बिक्री की है। जो कि पिछले वर्ष के मई माह में बेचे गये वाहनों के मुकाबले कुल 98 प्रतिशत ज्‍यादा है। आपको बता दें कि बीते वर्ष मई माह में कंपनी ने कुल 1,588 वाहनों की बिक्री की थी।

आपको बता दें कि इस समय भारतीय बाजार में निसान की दो कारों ने धूम मचा रखी है। निसान की मिड लेवल सिडान कार ने अपने सेग्‍मेंट में सबको पछाड़ कर रखा है। इस कार को जबसे कंपनी ने भारतीय बाजार में पेश किया है तबसे ही यह कार लोगों की पहली पसंद बनी हुई है।

गौरतलब हो कि निसान ने बीते वर्ष सितंबर माह में पेश किया था, कंपनी ने इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट के साथ बाजार में उतारा है। बेहद ही आकर्षक लुक और किफायती कीमत के कारण इस कार की मांग मिड लेवल सेग्‍मेंट में सबसे ज्‍यादा है। जबसे कंपनी ने इस कार को बाजार में पेश किया है तबसे लेकर अभी तक निसान कुल 18,751 सन्‍नी कारों की बिक्री कर चुकी है।

वहीं निसान की दूसरी कार माइक्रा हैचबैक को भी भारतीय बाजार में काफी पसंद किया जा रहा है। य‍ह एक प्रीमियम हैचबैक है जो कि अपने आकर्षक फिचर्स के चलते लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। कंपनी ने अपने रिपोर्ट में बताया कि इन दोनों कारों ने कंपनी की सफलता में बेहद ही अहम भूमिका निभाई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 
 Japanese car maker Nissan has registered 98 percent sales growth in last month May this year. Company has sold 3,138 vehicles in this month.
Story first published: Monday, June 4, 2012, 16:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X