जल्‍द पेश होगा निसान का सीएनजी वैरिएंट

भारतीय बाजार में हाल ही में अपने कदम रखने वाली जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी निसान अपने वाहनों के रेंज में एक और शानदार इजाफा करने जा रहा है। इस बार निसान देश की सड़क पर कोई नई कार नहीं बल्कि अपनी लोकप्रिय सिडान कार सन्‍नी के सीएनजी अवतार को उतारने जा रहा है। जी हां भारतीय बाजार में पेट्रोल की कीमत आये उछाल के कारण ग्राहकों ने पेट्रोल वैरिएंट की कारों की तरफ से अपना मूंह मोड लिया है।

जिसके चलते वाहन निर्माता अपने मॉडलों कों दूसरे विकल्‍पो सीएनजी का भी रुप दे रहें है। आपको बता दें कि निसान ने बीते वर्ष में अपनी इस कार को बाजार में पेश किया था। उसके बाद से ही इस कार ने देश की सड़क पर सफलता के बुलंद झंडे गाडे। इसके अलावा निसान ने कुछ दिनों के बाद ही पेट्रोल में आये उछाल को ध्‍यान में रखतें हुए डीजल संस्‍करण को बाजार में पेश किया था। जिसने सन्‍नी को और भी उंचाइयों पर पहुंचा दिया है।

car

आपको बता दें कि सन्‍नी निसान की तरफ से बेहद ही शानदार कार है, इस कार को कंपनी ने बेहद ही शानदार फीचर्स के साथ ही आकर्षक की कीमत के साथ बाजार में उतारा है। निसान सन्‍नी का पेट्रोल वैरिएंट 15 किलोमीटर प्रतिलीटर और डीजल संस्‍करण 20 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है। इस कार को देश भर में बेहद पसंद किया जा रहा है। अब कंपनी ने इसके सीएनजी वैरिएंट को भी बाजार में उतारने का फैसल किया है।

गौरतलब हो कि निसान सन्‍नी स्‍पेश के मामले में बेहद ही शानदार कार है अपने सेग्‍मेंट की कारों के मुकाबले इस कार में बहुत ही ज्‍यादा स्‍पेश है। इसके अलावा इस कार में लगभग 490 लीटर का बूट स्‍पेश भी मौजूद है। जो कि सीएनजी सिलेंड के लिए एक आदर्श स्‍पेश से युक्‍त है। यदि कंपनी इस कार के सीएनजी वैरिएंट को जल्‍द से जल्‍द बाजार में पेश कर देती है तो यह कार सफलता के नये किर्तिमान रचेगी। निसान सन्‍नी की शुरूआती कीमत भारतीय बाजार में 5.93 लाख रुपये तय की गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 This is a good news for Nissan Sunny lovers, Japanese car maker Nissan is planning to increase its car range in India. Nissan is considering to launch new CNG variant of its popular sedan Sunny.
Story first published: Tuesday, July 3, 2012, 15:27 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X