निसान जल्‍द पेश करेगी माइक्रा का नया अवतार

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी निसान भारतीय बाजार में अपने कारों के रेंज में इजाफा करने की योजना बना रही है। इस बार निसान भारतीय बाजार में अपनी शानदार हैचबैक कार माइक्रा का नया अवतार पेश करने जा रही है।

आपको बता दें निसान माइक्रा एक शानदार ग्‍लोबल हैचबैक कार है और यह कार दुनिया भर के लगभग 180 बाजारों में सफलता पूर्वक फर्राटा भर रही है। निसान ने भारतीय बाजार में इसी कार से अपना सफर शुरू किया था। कंपनी ने इस कार को सन 2010 में देश की सड़क पर पेश किया था।

कंपनी नई माइक्रा को बेहद ही शानदार लुक के साथ बाजार में उतारेगी। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार नई माइक्रा को कंपनी ने बेहतरीन रेट्रो लुक के साथ ही आधुनिक तकनीकी से लैस किया है। इसके अलावा यह कार आपको और भी ज्‍यादा प्रीमियत अहसास करायेगी। कंपनी अपनी इस नई माइक्रा को अगले वर्ष के अंत तक भारतीय बाजार में पेश कर सकती है।

आपको बता दें कि इस समय भारतीय बाजार में माइक्रा का पेट्रोल और डीजल दोनों ही वैरिएंट उपलब्‍ध है। जिसमें माइक्रा पेट्रोल वैरिएंट की कीमत लगभग 4.3 लाख रूपये से शुरू होती है वहीं डीजल वैरिएंट की शुरूआत लगभग 6 लाख रूपये से होती है। डीजल माइक्रा देश में अपनी शानदार माइलेज के लिए जानी जाती है। डीजल माइ‍क्रा एक लीटर इंधन में लगभग 23 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
The iconic car Nissan micra was launched in India in 2010 is the fourth generation Micra. Now the good news is that Nissan is reportedly planning to launch the facelift Micra by end of next year.
Story first published: Saturday, May 26, 2012, 12:15 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X