निसान पेश करेगा सन्‍नी का ऑटोमेटिक वैरिएंट

Nissan Sunny
भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी निसान भारतीय बाजार में अपने व्‍यापार को विस्‍तार देने की योजना बना रही है। भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार माइक्रा के साथ कदम रखने वाली निसान ने हाल ही में सन्‍नी को पेश किया था। आपको बता दें कि वर्तमान में निसान की इस शानदार कार का डीजल और पेट्रोल दोनों संस्‍करण ही बाजार में मौजूद है।

अब दरकार है तो बस निसान सन्‍नी के ऑटोमेटिक वैरिएंट की, ऐसा लग रहा है कि अब बहुत जल्‍द ही यह कमी खलना भी बंद हो जायेगी। ऐसी खबरें चर्चा में आई है कि निसान भारतीय बाजार में सन्‍नी के आटोमेटिक संस्‍करण को पेश करने की योजना बना रही है। हाल ही में बैंगलूरू में निसान की इस शानदार कार का परीक्षण करते हुए पाया गया है। हालांकि इस बारें में अभी कुछ भी कहना कि, उक्‍त कार पेट्रोल वैरिएंट थी या फिर डीजल थोड़ी जल्‍दबाजी होगी।

लेकिन आपको बता दें कि ऐसा देखा गया है कि ज्‍यादातर कार निर्माता सबसे पहले बाजार में ऑटोमेटिक वैरिएंट के पेट्रोल संस्‍करण को ही बाजार में पेश करते है। उसके बाद डीजल संस्‍करण को बाजार में पेश किया जाता है। उम्‍मीद की जा रही है कि, निसान भी सन्‍नी ऑटोमेटिक के पेट्रोल संस्‍करण को पहले बाजार में पेश कर सकता है। इसके अलावा डीजल कारें कीमत में ज्‍यादा होती है।

वहीं कार में ऑटोमेटिक फीचर को शामिल करने के बाद कार की कीमत और भी ज्‍यादा हो जाती है। जिसके कारण यदि ऑटोमेटिक वैरिएंट के डीजल संस्‍करण को बाजार में उतारा जाये तो यह ज्‍यादा महंगा पड़ता है। हालांकि निसान अपनी इस शानदार कार के इमेज के साथ भारतीय बाजार में कोई छेड़-छाड़ नहीं करना चाहती है। गौरतलब हो कि निसान भारत के अलावा विश्‍व बाजार में सन्‍नी के ऑटोमेटिक संस्‍करण को पहले से ही बेच रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 Japanese car maker Nissan Motors is reportedly testing an automatic version of its best selling car in India, the Sunny.
Story first published: Tuesday, March 20, 2012, 17:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X