निसान दैटसन देगी नैनो को टक्‍कर

भारतीय बाजार में हाल ही में अपने कदम रखने वाली जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी निसान ने अभी कुछ दिनों पूर्व ही अपने सस्‍ते कार ब्रांड दैटसन को भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया है। निसान ने जब इस ब्रांड को बाजार में पेश किया था उस वक्‍त ही इस ब्रांड से सस्‍ते कारों को पेश करने का वायदा भी किया था। अब निसान दैटसन अपने उसी वायदे के अनुसार देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स के खुशियों की चाभी यानी नैनो को कड़ी टक्‍कर देने की तैयारी में है।

आपको बता दें कि निसान दैटसन भारतीय बाजार में कम से कम कीमत की छोटी कार को पेश करने की योजना बना रहा है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार निसान लगभग 2,500 डॉलर यानी की 1.25 लाख रूपये में एक छोटी कार पेश करने की सोच रहा है। अभी तक दुनिया की सबसे सस्‍ती कार का तमगा अपने कंधें लगाये घूम रही टाटा नैनो अब सबसे सस्‍ती कार नहीं रह जायेगी। निसान दैटसन अपनी इस छोटी कार से टाटा नैनो को कड़ी टक्‍कर देने जा रहा है।

निसान दैटसन भारतीय बाजार में अपने पांव मजबूत करने की पूरी तैयारी में है। इसके अलावा कंपनी अपनी छोटी कार को भारतीय बाजार को ध्‍यान में रखकर पेश करने की सोच रहा है। वर्तमान में निसान भारतीय बाजार में फ्रेंच कार निर्माता कंपनी रेनाल्‍ट के साथ मिलकर कारों का निमार्ण कर रहा है। इस बारें में रेनाल्‍ट निसान के सीईओ कार्लोस घोस ने बताया कि हम भारतीय बाजार में कम से कम कीमत की कार को पेश करने की योजना बना रहें है।

जिनकी कीमत 2,500 से 3,000 डॉलर तक होगी। इसके अलावा उन्‍होने इस निर्णय के पीछे के कारण के बारें में बताया कि, भारतीय बाजार में छोटी कारों की मांग सबसे ज्‍यादा है लोग इस तरह की कारों को तेजी से पसंद कर रहें है। जैसा कि हम सभी जानतें है कि भारतीय बाजार में शुरू से ही छोटी कारों का जलवा रहा है वहीं बीते दिनों इंधन की कीमतों में आये उछाल के कारण लोगों का रूझान तेजी से छोटी कारों की तरफ हुआ है क्‍योंकि ये कारें कम कीमत की होने के साथ-साथ बजट में ही आपको सफर का मजा भी दिलाती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Japanese carmaker Nissan's low cost car brand which was launched earlier this year is planning to challenger Tata Nano. Nissan has stated that it wants to build a car that costs about $2,500 (Rs.1.25 Lakhs) from Datsun.
Story first published: Wednesday, April 25, 2012, 10:24 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X