रोल्‍स रॉयस ने बीजिंग ऑटो शो में पेश किया फैंटम सीरीज 2

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली प्रमुख ब्रिटीश कार निर्माता कंपनी रोल्‍स रॉयस ने विश्‍व बाजार में अपने वाहनों के रेंज में एक शानदार इजाफा किया है। रोल्‍स रॉयस ने बीजिंग में चल रहे ऑटो शो में अपनी बेहतरीन कार फैंटम सीरीज2 को पेश किया है।

इस कार को भी कंपनी ने एक्‍सटेंड व्‍हील बेस पर पेश किया है। आपको बता दें कि रोल्‍स रॉयस ने अपनी इस शानदार कार को बीते जेनेवा ऑटो एक्‍सपो में दुनिया के सामने प्रदर्शित किया था। बीजिंग ऑटो शो में रोल्‍स रॉयस की यह शानदार कार विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

इस कार ने ऑटो शो में बेहद ही तारिफें बटोरी है। इस कार को ऑटो शो में पेश करने के दौरान रोल्‍स रॉयस के सीईओ टॉस्‍टेन मूलर ओटोवॉस ने बताया कि, हम चीन में अपनी बेहरीन सीरीज में एक और कार को पेश कर बेहद ही गर्व महसूस कर रहें है। उन्‍होन बताया कि फैंटम सीरीज2 एक बेहद ही शानदार कार है इस कार में कंपनी ने सारी आधुनिक तकनीकियों का प्रयोग किया है जिससे यह कार चीन में बेहद ही शानदार प्रदर्शन करेगी।

नई फैंटम सीरीज2 में कंपनी ने न केवल डिजायन में परिवर्तन किया है बल्कि तकनीकी के मामले में भी यह कार काफी शानदार है। इस कार में कंपनी ने बेहतरीन 8-स्‍पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिसन गियर बॉक्‍स का प्रयोग किया है लेकिन कंपनी का दावा है कि नई फैंटम सीरीज2 पिछले मॉडल की तुलना में 10 प्रतिशत कम इंधन की खपत करती है। वहीं कंपनी ने इस कार में सैटनैव का बेहतरीन 8 इंच का टच स्‍क्रीन डिसप्‍ले का भी प्रयोग किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Rolls-Royce has unveiled yet another new luxury car in the form of the extended wheel base version of the Series II Phantom sedan at the ongoing Beijing Auto Show.
Story first published: Monday, April 23, 2012, 15:54 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X