बेहतरीन फीचर्स से लबरेज है नई रिट्ज डीजल

कंपनी ने नई रिट्ज के एक्‍स्‍टीरियर के साथ ही इंटीरियर में भी कुछ फेरबदल कर इसे बेहतर बनाने की पूरी कोशिश की है। नई रिट्ज में बेहतर फ्रंट ग्रील, ड्यूअल टोन इंटीरियर, मल्‍टी इंफारमेशन डिसप्‍ले, न्‍यू ऑडियो सिस्‍टम, यूएसबी कनेक्‍शन, इले‍क्ट्रिकली एडजेस्‍टेबल रियर मिरर को शामिल किया है। इसके अलावा कंपनी ने नई जेडडीआई वैरिएंट में एलॉय व्‍हील, ड्यूअल फ्रंट एअरबैग, और स्‍टीयरिंग ऑडियो कन्‍ट्रोल को शामिल किया है। जो कि इसे और भी बेहतर बना देता है।

आपको बता दें कि कंपनी ने नई रिट्ज को जल्‍द से जल्‍द भारतीय बाजार में पेश करने की योजना बनाई थी। क्‍योंकि कि कंपनी को उम्‍मीद है कि नई रिट्ज इस समय आसानी से बाजार में उपलब्‍ध हो जायेगी जिससे स्विफ्ट के वेटिंग पीरियड को कम करने में कंपनी को मदद मिलेगी। इस समय देश में भर में हैचबैक कार के मामले में ग्राहक सबसे ज्‍यादा स्विफ्ट को ही पसंद कर रहें हैं।

लेकिन मारूति सुजकी के मनेसर संयंत्र में हाल ही में हुई हिंसा के कारण स्विफ्ट का उत्‍पादन बुरी तरह प्रभावित हुआ था। जिसके चलते स्विफ्ट की वेटिंग लिस्‍ट काफी बढ़ गई। इसके अलावा मारूति सुजुकी ने अपनी स्विफ्ट और रिट्ज दोनों ही कारों में 1.2 लीटर की क्षमता का एकसमान इंजन का प्रयोग किया है। इसके अलांवा अब कंपनी ने रिट्ज में भी स्विफ्ट की ही तरह के फीचर्स को शामिल किया है। उम्‍मीद है कि स्विफ्ट का इंतजार कर रहे ग्राहक रिट्ज की तरफ अपना रूख करेंगे। आइये संक्षेप में जानतें है नई रिट्ज डीजल के वैरिएंट और कीमत के बारें में।

नई रिट्ज डीजल के वैरिएंट और कीमत

वैरिएंट कीमत (एक्‍सशोरूम दिल्‍ली)
मारूति सुजुकी रिट्ज एलडीआई 5.31 लाख
मारूति सुजुकी रिट्ज वीडीआई 5.64 लाख
मारूति सुजुकी रिट्ज वीडीआई एबीएस 5.82 लाख
मारूति सुजुकी रिट्ज जेडीआई 6.23 लाख

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki has claimed the new Ritz diesel will offer contemporary design, unmatched performance and superb fuel efficiency. The new Ritz's exterior design, interiors, the technical tit bits have all seen improvements.
Story first published: Tuesday, September 4, 2012, 10:59 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X