इंतजार की घड़ियां खत्‍म, पेश हुई शानदार पजेरो स्‍पोर्ट

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार वाहनों के पेश करने वाली जापान की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी मित्सुबिशी ने भारतीय बाजार में अपने वायदे के अनुसार अपनी शानदार स्‍पोर्ट एसयूवी पजेरो स्‍पोर्ट को आज पेश कर दिया। फिलहाल कंपनी ने अपन इस शानदार एसयूवी को भारतीय बाजार में केवल एक ही वैरिएंट कॉमन रेल डीजल में पेश किया है। आपको बता दें कि अभी इस पजेरो स्‍पोर्ट का सीबीयू यूनिट ही भारतीय बाजार में मौजूद है। यानी कि देश में अभी इस वाहन का उत्‍पादन कार्य शुरू नहीं किया गया है।

मित्सुबिशी अपनी इस शानदार पजेरो स्‍पोर्ट को जपान से आयात करके भारतीय बाजार में बेचेगा। नई पजेरो स्‍पोर्ट की भारतीय बाजार में शुरूआती कीमत 23.65 लाख रूपये (एक्‍स शोरूम दिल्‍ली) तय की गई है। इस नई स्‍पोर्ट एसयूवी में कंपनी ने बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है। आपको बता दें कि पजेरो स्‍पोर्ट 20 लाख रूपये से उपर की कीमत के श्रेणी में एकमात्र वाहन है जिसमें मैनुअल गियर बॉक्‍स का प्रयोग किया गया है।

यह इस वाहन की एक डी-मेरिट है जो शायद ग्राहकों को उतना पसंद न आये। कंपनी ने नई पजेरो स्‍पोर्ट में बेहतरीन लेदर सीट, लेदर रैप्‍ड स्‍टीयरिंग व्‍हील स्‍टीरियो आडियो कन्‍ट्रोल के साथ पेश किया है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें में ड्राइवर और यात्री एअरबैग, यूएसबी स्‍लॉट, और क्‍लाइमेट कन्‍ट्रोल जैसे सुविधाओं को भी शामिल किया है। प्रोजेक्‍टर हेडलैम्‍प, एबीएस एबीडी ब्रेकिंग सिस्‍टम, और पर्किंग सेंसर नई पजेरो स्‍पोर्ट का मुख्‍य आकर्षण है।

इसके अलावा मित्‍सुबिशी ने पजेरो स्‍पोर्ट के इंटीरियर में भी खासा बदलाव किया है। पजेरो स्‍पोर्ट में 5-स्‍पीड मैनुअल गियर बॉक्‍स का प्रयोग किया गया है। इस एसयूवी में कुल 7 लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था है। कंपनी अपनी नई पजेरो स्‍पोर्ट में 2.5 लीटर, 4डी56, 4 सिलेंडर की क्षमता का टर्बो डीजल इंजन प्रयोग कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mitsubishi has launched its first new car in nearly two years by launching the new Pajero Sport SUV. The New Mitsubishi Pajero Sport is available with just one variant powered by a common rail diesel engine capable of generating 175bhp and 400Nm of torque. The new Pajero sport is a CBU imported from Japan and it will not be built in India.
Story first published: Monday, March 12, 2012, 16:24 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X