नई मारूति 800 की पिक्‍चर हुई लीक, जल्‍द होगी पेश

फोटो साभार ऑटो होम
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी इस समय अपनी सबसे पहली और लोकप्रिय कार मारूति 800 के नये वर्जन को पेश करने की योजना पर काम कर रही है। देश भर में इस कार का बेस‍ब्री से इंतजार हो रहा है। अभी तक इस कार के मॉडल आदि की कोई भी पिक्‍चर देखने को नहीं मिली थी, लेकिन हाल ही में ऑटो होम नामक एक वेबसाईट ने मारूति सुजुकी 800 के नये मॉडल के पिक्‍चर के लीक होने का दावा किया है।

आपको बता दें कि मारूति सुजुकी इस समय मनेसर संयंत्र में अपने कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच हुए विवाद के कारण परेशान थी। बीते कल कंपनी ने मनेसर संयंत्र में पुरे एक माह के बाद काम-काज शुरू किया है। अब कंपनी इस 800 सीसी की कार को आगामी दीवाली के मौके पर पेश करने की बात कर रही है। गौरतलब हो कि मारूति की यह नई छोटी कार बेहद ही आकर्षक लुक और कीमत के साथ बाजार में पेश की जायेगी।

इसके अलावा इस कार का माइलेज भी बेहद शानदार होगा। यदि लीक हुए पिक्‍चर पर गौर करें तो यह थोड़ा बहुत मारूति की अल्‍टो और ए-स्‍टार से मिलती जुलती है। इसके अलावा कंपनी ने इस कार में बेहद ही शानदार और आकर्षक हेडलाईट का प्रयोग किया है। जो कि देखने में काफी बेहतर लग रहें हैं। इस कार का बोनट मारूति की मौजूदा मॉडल अल्‍टो के मुकाबले थोड़ा छोटा है, लेकिन कार के भीतर बेहतर स्‍पेश मिलने की पूरी उम्‍मीद है।

हालांकि कंपनी की तरफ से इस बारें में अभी तक कोई भी पुष्‍टी नहीं की गर्इ है। इस फोटो चीन में लिया गया है, और उम्‍मीद की जा रही है कि कंपनी इसी मॉडल को मारूति 800 के रुप में भारतीय बाजार में पेश करेगी। आपको बता दें कि मारूति सुजुकी 800 एक बेहद ही शानदार मॉडल रही है इस कार ने मारूति को देश में एक बेहद ही शानदार कार निर्माता के रुप में उभारा है। लेकिन कंपनी पिछले 800 के मॉडल को कई शहरों से हटा चुकी है, इसलिए कंपनी इसके नये वर्जन को एक बार फिर से बाजार में पेश करने को आतुर है। उम्‍मीद है कि इस दीवाली में कंपनी अपने ग्राहकों को एक बेहतर तोहफा दे सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
These are first ever clear images of the New Maruti Suzuki Alto / Maruti 800. The images have been spied in China however we expect the similar models to be launched in India this Diwali.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X