बंदरों ने किया ह्युंडई आई30 का परीक्षण

आपको यह जानकर थोड़ा अजीब जरूर लग रहा होगा कि आखिर भला बंदर किसी कार को कैसे टेस्‍ट कर सकतें है। लेकिन यह सोलह आने सच है, दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली कोरियन कार निर्माता कंपनी ह्युंडई ने अपनी शानदार फैमिली हैचबैक कार आई30 का 'मंकी टेस्‍ट' यानी कि बंदरो द्वारा किया गया टेस्‍ट कराया है।

इस मंकी टेस्‍ट में एक, दो या फिर तीन बंदर नहीं बल्कि 40 बंदरों को शामिल किया गया है। दरअसल मामला यह है कि, ह्युंडई ने क्‍नोस्‍ले सफारी पार्क में अपनी इस शानदार कार को इन बंदरों के बीच में छोड़ दिया। इन बंदरों ने लगभग 10 घंटो तक इस कार के साथ टेस्‍टींग यानी की कार के दरवाजे खोलना, कार में दिये गये बटन आदि के साथ छेड़छाड़ करना और बहुत सारी चीजें उन्‍होनें की।

इस टेस्‍टींग में बंदरों द्वारा किये गये कृत्‍यों पर कंपनी ने अपने अधिकारियों द्वारा नजर रखे हुई थी जो कि हर पल उन बंदरों की हरकत के बाद कार पर पड़ने वाले असर का पूरा अवलोकन कर रहें थे। इस दौरान कंपनी ने कार के मेटेल, वाइजर, पेंट आद‍ि सभी बातों पर गौर किया कि बंदर इस कार को किस हद तक नुकसान पहुंचा सकतें है।

कंपनी द्वारा प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इस मंकी टेस्‍ट को इसलिए किया गया है क्‍योंकि कई बार हम अपनी कार को किसी ऐसे सुनसान जगह पर भी पार्क कर देतें है जहां पर ऐसे बंदरों की मौजूदगी होती है। इस दौरान कार को अकेला पाकर बंदर कार के साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर देतें है। कंपनी का दावा है कि इस टेस्‍ट से एक बात साफ हो गई कि ह्युंडई आई30 ऐसे माहौल में भी पूरी तरह सुरक्षित रहेगी।

आपको बता दें कि ह्युंडई आई30 एक बेहद ही शानदार फैमिली हैचबैक कार है। इस कार में कंपनी ने एक बेहतरीन हैचबैक के तौर पर दी जाने वाली सभी फीचर्स को बखूबी शामिल भी किया है। फिलहाल भारतीय बाजार में ह्युंडई के आई सीरीज की आई10 और आई20 ही मौजूद है। उम्‍मीद की जा रही है कि यह कोरियन कार निर्माता कंपनी भारतीय बाजार में अपने आई सीरीज में इजाफा करते हुए जल्‍द ही आई30 को लॉन्‍च करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 Have you ever heard about Monkey Test for cars. Korean car maker company Hyundai's new family hatchback i30 gets a monkey test for quality check up.
Story first published: Friday, June 1, 2012, 14:57 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X