नहीं पेश होगी नई होंडा सीविक

भारतीय बाजार में प्रीमियम सिडान कारों में एक शानदार कार सीविक शुरू से ही देश में करोड़ो दिलों पर राज कर रही है। अपने सेग्‍मेंट में इस कार का कोई जवाब नहीं है। शायद यही कारण है यह कार एक अर्से से देश में शानदार फर्राटा भर रही है। लेकिन होंडा की इस बेहतरीन सिडान कार के शौकीनों को एक करारा झटका लग सकता है। जी हां अगर सूत्रों की माने तो होंडा अपनी इस कार के नये संस्‍करण को भारतीय बाजार में उतारने की योजना को निरस्‍त कर दिया है।

हाल ही में देश के ऑटोमोबाइल बाजार में इस बात की जोरों पर चर्चा थी कि कंपनी सीविक के नये मॉडल सीविक 2013 को जल्‍द ही भारतीय सड़क पर उतारेगी। लेकिन अब कंपनी ने सीविक के नये वर्जन को देश में पेश करने से इंकार कर दिया है। इसके अलावा कुछ दिनों पूर्व एक खबर और आई थी किे कंपनी देश में अपना पहला डीजल इंजन सीविक में ही प्रयोग करेगी लेकिन हाल ही में होंडा ने देश में अपने हैचबैक ब्रायो के डीजल संस्‍कण का परीक्षण किया है जिसे कंपनी आगामी दीवाली तक बाजार में पेश कर सकती है।

इन सभी संभावनाओं पर गौर करने के बाद यही लग रहा है कि होंडा की नई सीविक की स्‍टीयरिंग अभी भारतीय ग्राहकों के हाथों से दूर रहेगी। आपको बता दें कि होंडा ने इस बेहतरीन कार को भारतीय बाजार में पहली बार सन 2006 में पेश किया था। होंडा ने इस कार में 1.8 लीटर की क्षमता आई-वीटेक इंजन प्रयोग किया है। अपने सेग्‍मेंट में देश में यह सबसे लोकप्रिय कारों में से एक है।

इस समय दुनिया भर में सीविक के कुल 13 जेनेरेशन पेश किये जा चुके है जिनमें से होंडा सीविक 2013 अमेरिका, आस्‍ट्रेलिया और थाईलैंड की सड़को पर पहले से ही फर्राटा भर रही है। गौरतलब हो कि भारतीय बाजार में होंडा की तरफ से एक भी डीजल मॉडल नहीं है। इस समय देश में डीजल कारों की मांग सबसे ज्‍यादा है जिसके कारण होंडा सबसे पहले देश में अपनी हैचबैक ब्रायो के डीजल संस्‍करण को पेश करने के प्रोजेक्‍ट पर जोर दे रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
It's a bad news for Civic lovers, Japanese car maker Honda has dropped its plan to bring new Civic in Indian market.
Story first published: Tuesday, July 10, 2012, 16:53 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X