मित्सुबिशी ने थाईलैंड में पेश किया मिराज, जल्‍द आयेगी भारत

Mitsubishi Mirage Launched In Thailand
जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मित्सुबिशी ने अपनी शानदार छोटी कार को थाई जमीन पर उतार दिया है। इस कार को मित्सुबिशी ने पिछले वर्ष इस कार को एक कॉन्‍सेप्‍ट कार के तौर पर दुनिया के सामने पेश किया था। इसके अलावा इस कार को भारतीय बाजार में पेश किये जाने की चर्चाएं भी जोरों पर है। मित्सुबिशी को अपनी इस कार से काफी उम्‍मीदें है, कंपनी की योजना के अनुसार इस कार को जल्‍द ही आस-पास के देशों में भी पेश किया जायेगा।

मित्सुबिशी ने इस कार को थाईलैंड में पेश किया है, उम्‍मीद की जा रही है कि मित्सुबिशी की इस मिराज यात्रा का अगला पडाव भारत में होगा। आपको बता दें कि मित्सुबिशी ने इस कार को ग्‍लोबल स्‍तर पर पेश किया है। इसके अलावा भारतीय बाजार में छोटी कारों की मांग हमेशा से ही ज्‍यादा रही है। जिसके कारण सभी कार निर्माताओं की नजर छोटें कारों के बाजार पर है। इस समय मित्सुबिशी भारतीय बाजार में अपनी सिडान कार सेडिया, और लॉन्‍सर के दम पर काफी प्रगति कर रही है अपने इस रफ्तार में तेजी लाने के लिए कंपनी जल्‍द ही इस छोटी कार को भारत में पेश करने की सोच रही है।

गौरतलब हो कि कंपनी ने थाईलैंड में इस कार की कीमत 3.8 लाख बाट (थाई मुद्रा) यानी की लगभग 6.3 लाख भारतीय रूपये तय की है। इस कार में 1.2 लीटर का एमपीएफआई इंजन प्रयोग किया गया है। इतना ही नहीं कंपनी ने इस शानदार कार को थाईलैंड में मैनुअल और सीवीटी ऑटोमेटिक गियर बॉक्‍स दोनों के साथ पेश किया गया है। उम्‍मीद की जा रही है कि भारतीय बाजार में इस कार के मैनुअल वैरिएंट को पेश किया जायेगा।

आपको बता दें कि हाल ही में मित्सुबिशी ने भारतीय बाजार में अपनी शानदार एसयूवी पजेरो के स्‍पोर्ट संस्‍करण को पेश किया है। पजेरो स्‍पोर्ट को पेश करने के दौरान मित्सुबिशी के एक्‍जीक्‍यूटिव अधिकारी मासाहिको यूकी ने बताया था कि कंपनी भारतीय बाजार में अपनी छोटी कार को पेश करने की योजना बना रही ही है और बहुत जल्‍द ही हम यहां पर अपनी एक बेहतरीन हैचबैक कार को पेश करेंगे, इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी जल्‍छ ही मिराज को भारत में पेश करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 Mitsubishi, the Japanese carmaker has launched its Mirage Global small car in Thailand. The next stop for the Mirage could well be India.
Story first published: Monday, March 26, 2012, 12:25 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X