मित्सुबिशी जल्‍द पेश करेगी मिराज

mitsubishi
भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार लग्‍जरी कारों को पेश करने वाली जापानी कार निर्माता कंपनी मित्सुबिशी अब देश की सड़कों पर छोटी कारों को दौड़ाने की योजना बना रही है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी भारतीय बाजार में अपनी शानदार हैचबैक कार मिराज को पेश करने की सोच रही है। आपको बता दें कि मिराज एक बेहद ही शानदार हैचबैक कार है इस कार में कंपनी ने 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है।

भारतीय बाजार में हैचबैक कारों की मांग में लगातार इजाफा देखनें को मिल रहा है। भारतीय ग्राहकों को सिडान कारों से ज्‍यादा हैचबैक कारें पसंद आ रही है। क्‍योंकि इनकी कीमत भी कम है साथ-साथ इंधन खपत और मेंटेनेंस पर खर्च भी कम है। इसी को ध्‍यान में रखकर मित्सुबिशी अब अपने हैचबैक कार मिराज को पेश करने की योजना बना रही है। आपको बता दें कि मिराज एक फाइव सीटर हैचबैक कार है।

फिलहाल मित्सुबिशी भारतीय बाजार में केवल लग्‍जरी और महंगे वाहनों की ही बिक्री कर रहा है। इस समय मित्सुबिशी की पजेरो, पजेरो स्‍पोर्ट, सेडिया, आउटलैंडर, लांसर ही मौजूद है। यह सभी वाहन कीमत में काफी उंचे है जिसके कारण इनकी बिक्री भी कुछ खास नहीं है। हाल ही में मित्सुबिशी ने अपनी शानदार एसयूवी पजेरो का स्‍पोर्ट वर्जन बाजार में उतारा है जिसकी कीमत 23.65 लाख रूपये से शुरू होती है।

कंपनी को भी भारतीय बाजार में अपने वाहनों के रेंज में हैचबैक कार की कमी खुब खल रही है। कंपनी जल्‍द से जल्‍द इस कमी को पुरा करने की सोच रही है। क्‍योंकि लगभग सभी वाहन निर्माताओं की नजर हैचबैक कारों पर ही गड़ी हुई है। आपको बता दें कि फिलहाल भारतीय बाजार में कंपनी हिन्‍दुस्‍तान मोटर्स के साथ मिलकर अपने वाहनों का निर्माण हिन्‍दुस्‍तान मोटर्स के चेन्‍नई स्थित संयंत्र में कर रही है। उम्‍मीद की जा रही है कि कंपनी अपने नये हैचबैक कार को भी हिन्‍दुस्‍तान मोटर्स के साथ मिलकर ही बाजार में उतारेगी।

अब अपने मोबाइल पर भी पढ़े ड्राइवस्‍पार्क की खबरें, मोबाइल पर पढ़ने के लिए टाइप करें।
m.drivespark.com/hindi/

Most Read Articles

Hindi
English summary

 Japanese car maker Mitsubishi Motors is planning to launch a small car in the Indian market. It is Mitsubishi's Thai eco car Mirage that is expected to make way to the country. The Mirage, a five-seater hatchback, will be powered by a 1.2 litre petrol engine.
Story first published: Tuesday, March 13, 2012, 13:31 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X