मुंबई के साथ मिनी का देश में शानदार आगाज

Mini
भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार लग्‍जरी कारों को पेश करने वाली जर्मनी की शानदार कार निर्माता कंपनी बीएमडब्‍लू भारतीय बाजार में एक और शानदार कार ब्रांड को लेकर आया है। इस बार बीएमडब्‍लू देश की सड़कों पर ब्रीटेन की बेहतरीन कार मिनी को दौड़ाने जा रही है। इसके लिए कंपनी ने मुंबई में मिनी के शानदार शोरूम का शुभारंभ किया है। मिनी के भारत दौरे की चर्चा ऑटोमोबाइल बाजार में काफी दिनों से थी।

आपको बता दें कि कंपनी ने इस कार ब्रांड को बीते ऑटो एक्‍सपो में देश के सामने पेश किया था। मिनी का पहला शोरूम मुबंई के सांता क्रूज इलाके में शुरू किया गया जिसका संचालन इन्फिनीटी कार्स करेगी। गौरतलब हो कि मिनी के भारत में इसी कदम के साथ कंपनी अपने सौवें बाजार में आगाज कर चुकी है। अपने मुंबई में शोरूम के शुरू करने के साथ ही कंपनी को दिल्‍ली में दो नये डीलर मिले है एक ड्यूश्‍चे मोटरेन और बर्ड ऑटोमोटिव।

मिनी भारतीय बाजार में एक‍ महंगा ब्राड है, इसके अलावा देश में इन कारों पर 75 प्रतिशत की एक्‍साइज ड्यूटी इसे और भी ज्‍यादा महंगी बना दे रही है। जो कि हो सकता है क‍ि लग्‍जरी कारों के शौकीनों को भी एक बार नजरें फेरने पर मजबूर कर दे। फिलहाल भारतीय बाजार में मिनी कूपर, मिनी कूपर एस, मिनी कनवर्टिबल, और मिनी कन्‍ट्रीमैन हैचबैक उपलब्‍ध है। ये चारों ही मॉडल कंपनी की शानदार मॉडलों में से एक है। आइऐ संक्षेप में जानतें है भारतीय बाजार में इन चारों मॉडलों की कीमत के बारें में।


मिनी के मॉडल और उनकी कीमत:
मॉडल कीमत रूपयों में
मिनी कूपर 25.5 लाख
मिनी कूपर एस 28.6 लाख
मिनी कनवर्टिबल 30.7 लाख
मिनी कन्‍ट्रीमैन 32.8 लाख

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mumbai will witness the first row of iconic Mini cars hitting the roads with BMW appointing Santa Cruz's Infinity Cars as the first exclusive dealer in India.
Story first published: Saturday, April 7, 2012, 13:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X