मर्सडीज बेंज ने पेश की 90 लाख रूपये की शानदार सिटी बस

Mercedes-Benz C125RLE
भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार लग्‍जरी कारों को पेश करने वाली जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मर्सडीज बेंज ने भारतीय बाजार में इस बार कोई कार नहीं बल्कि एक शानदार लग्‍जरी बस को पेश किया है। आपको बता दें कि मर्सडीज ने इस बस को महानगरों में ए‍क सिटी बस के तौर पर पेश किया है। इस बस का नाम सी125 आरएलई है। इतना ही नहीं इस शानदार लग्‍जरी बस की कीमत मर्सडीज की महंगी कारों से भी ज्‍यादा है इसकी कीमत भारतीय बाजार में कुल 90 लाख रूपये तय की गई है।

आपको बता दें कि कंपनी ने इस कार को भारतीय बाजार में प्रमुख बस निर्माता कंपनी वोल्‍वो को टक्‍कर देने के लिए पेश किया है। तो फिर तैयार हो जाइये इस शानदार बस में सफर करने के लिए जल्‍द ही यह शानदार बस सड़कों पर सवारियां ढ़ोती नजर आयेगी। गौरतलब हो कि मर्सडीज ने इस बस का निर्माण अपने चाकन स्थित संयंत्र से किया है। कंपनी का मानना है कि यह बस एक आदर्श सिटी बस के तौर पर उभरेगी।

इसके अलावा महानगर ट्रांसपोटर्स सर्विस के अलावा यह बस प्राइवेट कस्‍टमर्स के लिए भी उपलब्‍ध होगी। बेहद ही शानदार लुक और आधुनिक फीचर्स से लैस यह लो फ्लोर बस वाकई एक शानदार सिटी बस है। इतना ही नहीं इस बस में एक विशेष सुविधा दी गई है, जिसमें ड्राइवर आसानी से इस बस के फ्लोर को कुछ इंच तक कम और ज्‍यादा कर सकता है। इस सुविधा का विशेष उपयोग उन लोगों के लिए लाभप्रद होगा जो कि शारीरिक रूप से बस के फ्लोर पर चढ़ने में असमर्थ होतें है।

इस बस में बेहद ही दमदार 7.2 लीटर का टर्बो डीजल इंजन का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा इस बस शानदार 6 सिलेंडर को भी शामिल किया गया है। जो कि बस को बेहतरीन 252 बीएचपी शक्ति प्रदान करता है। इस बस में शानदार ब्‍लूटेक तकनीकी का प्रयोग किया गया है, जो क‍ि नाइट्रस आक्‍साइड पर नियंत्रण रखता है इस तकनीकी का प्रयोग मर्सडीज बेंज ने अपनी कारों में भी किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes-Benz India has launched a new line of luxury buses that can be used in city transportation services. The bus named only as the C125RLE is priced at Rs.90 lakhs and is the first product from the German company that will challenge Volvo's domination in the sector.
Story first published: Monday, March 12, 2012, 13:10 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X