मर्सडीज बेंज पेश करेगी 5 छोटी कारें

Mercedes To Launch Five Compact cars In India
दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार लग्‍जरी कारों को पेश करने वाली जर्मनी की कार निर्माता कंपनी मर्सडीज भारतीय बाजार में अपने कारों के विशाल रेंज और ज्‍यादा इजाफा करने की सोच रही है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार मर्सडीज बेंज भारतीय बाजार में अपने 5 नई कॉम्‍पैक्‍ट कारों को पेश करने की सोच रही है। इस रेंज में कंपनी अपनी शानदार ए-क्‍लास की छोटी कार औश्र बी-क्‍लास की कॉम्‍पैक्‍ट कारों को पेश करने वाली है।

मर्सडीज बेंज भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने की योजना बना रही है इस दौरान वो बीएमडब्‍लू को हम सेग्‍मेंट में पछाड़ने की सोच रहा है। हालांकि भारतीय बाजार में मर्सडीज बेंज की छवी एक महंगी और कार निर्माता के तौर पर है, लेकिन वर्तमान में भारतीय बाजार में मध्‍यम वर्गीय परिवारों के बीच भी मर्सडीज का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है इसी को ध्‍यान में रखकर छोटी कारों के रेंज में बी सेग्‍मेंट की कारों को भी भारतीय बाजार में पेश करने की योजना बना रहा है।

आपको बता दें कि मर्सडीज बेंज की ए-क्‍लास और बी-क्‍लास आकार में छोटी होने के कारण इन पर लगने वाला टैक्‍स भी कम होगा जिसके चलते इनकी कीमत भी कम होगी। लेकिन कीमत कम होने के कारण कंपनी इनके फीचर्स आदि में कोइ भी समझौता नहीं करेगी। इन कारों में भी सभी शानदार फीचर्स को बखूबी शामिल किया जायेगा। हालांकि कंपनी अभी इन कारों की कीमत आदि के बारें में कोई जानकारी साझा नहीं की है लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि इन कारों की कीमत लगभग 10 से 20 लाख रूपये के आस-पास होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Indian car lovers who were lead to believe that Mercedes-Benz was only a maker of premium luxury sedans can now have a change of opinion finally. The German carmaker is planning to launch five compact cars in India this year. Mercedes-Benz has confirmed it wants to expand its model line-up in India starting with its entry level A-Class small car and sub compact B-Class.
Story first published: Friday, March 9, 2012, 17:18 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X