60 लाख की मर्सडीज कार को गधों ने घसीटा

By Ashwani

हर इंसान का सपना होता है कि वो अपनी जिंदगी में मर्सडीज बेंज जैसी लग्‍जरी कार का मालिक बन सके और अपनी मनपसंद जगह पर इस कार से फर्राटा भर सके। इतना ही नहीं देश की बड़ी से बड़ी हस्तियां भी मर्सडीज बेंज की लग्‍जरी कार में सफर कर अपने लाईफस्‍टाईल में चार चांद लगाती हैं। लेकिन क्‍या आपने मर्सडीज बेंज जैसी शानदार कार को गधों द्वारा घसीटते देखा है।

नहीं ना, ऐसी कल्‍पना करना भी थोड़ी बेमानी लगती है। लेकिन यह सच है गुजरात के बड़ोदरा शहर में सड़क पर खुलेआम यह नजारा देखने को मिला। जहां पर गधे मर्सडीज बेंज की शानदार लग्‍जरी कार ई-क्‍लास को सड़क पर खींच रहें थे और इस नजारे को देखने वाला हर इंसान चौक जा रहा था। अभी तक गधों को इंट भट्ठों पर वजन ढोते ही देखा गया था ऐसा पहली बार था जब गधो की जमात के पीछे लाखों की कार घसीटी जा रही थी। सड़क पर ऐसे अविरल दृश्‍य को देखने के बाद हर कोई कार के पिछे हो ले रहा था।

अब आप सोच रहें होंगे कि आखिर ऐसा क्‍या हुआ है कि, मर्सडीज जैसी लग्‍जरी कार को गधों ने खींचा। आइये हम आपको बतातें हैं, हुआ यह कि बडोदरा शहर के रहने वाले कुमुद पटेल ने हाल ही में कुछ माह पूर्व मर्सडीज बेंज की शानदार लग्‍जरी कार ई-क्‍लास को खरीदा था। लेकिन कार में कुछ तकनीकी खामी के चलते वो कई बार इस बात की शिकायत अपने नजदीकी मर्सडीज बेंज के डीलर को भी दिये थे। आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से जानिए क्‍या था पूरा वाक्‍या। जानने के लिए तस्‍वीरों के नेक्‍स्‍ट बटन पर क्लिक करें।

मर्सडीज कार को गधों ने घसीटा

मर्सडीज कार को गधों ने घसीटा

बकौल कुमुद वो उन्‍होंने बीते वर्ष जुलाई 2011 में मर्सडीज बेंज ई-क्‍लास 350 खरीदी थी। कार के खरीदने के दौरान डीलर द्वारा इस बात की पूरी तसल्‍ली दी गई थी कि कार चलाने में जितनी लग्‍जरी है उतना ही शानदार कंपनी का सर्विस भी है।

मर्सडीज कार को गधों ने घसीटा

मर्सडीज कार को गधों ने घसीटा

कार खरीदने के कुछ दिनों के बाद ही एक बार कुमुद बरसात के दौरान हाइवे पर कहीं जा रहें थे इसी समय कार में लगा वाइपर टूट गया। कुमुद ने इस बात की शिकायत मर्सडीज बेंज के डीलर को दी, जिन्‍होंने कुमुद को राय दिया कि वो वाइपर पर रूमाल बांधकर कार चलाऐं।

मर्सडीज कार को गधों ने घसीटा

मर्सडीज कार को गधों ने घसीटा

कुमुद ने वैसा ही किया और कुछ दूर कार चलाने के बाद ही वाइपर एक बार फिर से जवाब दे दिया। आपको बता दें कि कुमुद ने इस बारें में डीलर से कई बार शिकायत की लेकिन हर बार की तरह डीलर ने लापरवाही दिखाई। जिससे तंग आकर कुमुद ने मर्सडीज बेंज तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए और कंपनी के लचर सर्विस के विरोध में ऐसा कदम उठाया।

मर्सडीज कार को गधों ने घसीटा

मर्सडीज कार को गधों ने घसीटा

कुमुद ने अपनी लग्‍जरी कार को 6 गधों से बांध दिया और कार खींचते हुए शोरूम तक पुहंचे। आपको बता दें कि मर्सडीज बेंज की यह लग्‍जरी कार कोई सामान्‍य कार नहीं हैं कंपनी ने हाल ही में इस कार के नये वैरिएंट को भारतीय बाजार में पेश किया है।

मर्सडीज कार को गधों ने घसीटा

मर्सडीज कार को गधों ने घसीटा

इस कार की कीमत भारतीय बाजार में 60 लाख रुपये है। दुनिया भर में एक से बढ़कर एक लग्‍जरी कारों को पेश करने वाली मर्सडीज बेंज की भारतीय बाजार में इतनी लचर व्‍यवस्‍था कंपनी की साख पर एक सवालिया निसान उठाती है।

मर्सडीज कार को गधों ने घसीटा

मर्सडीज कार को गधों ने घसीटा

डीलर का वादा था, कि जैसे यह कार आपको अपने लग्‍जरी सफर का अहसास कराती है वैसे ही कंपनी की सर्विस भी शानदार है। लेकिन कुमुद को जब कंपनी की सर्विस की असलियत का पता चला तो वो ऐसा कदम उठाने को मजबूर हो गयें।

मर्सडीज कार को गधों ने घसीटा

मर्सडीज कार को गधों ने घसीटा

सबसे बड़ा सवाल मर्सडीज बेंज पर उठता है, यदि कंपनी के डीलर समय पर ग्राहकों की परेशानियों को दूर करने में सक्षम नहीं हैं तो कंपनी देश में लीडि़ग लग्‍जरी कार निर्माता होने के खोखले दावे क्‍यूं करती है।

मर्सडीज कार को गधों ने घसीटा

मर्सडीज कार को गधों ने घसीटा

Image Source:- Sandesh

Most Read Articles

Hindi
English summary
A Mercedes-Benz E-Class owner (Kumud Patel, a Vadodara based businessman) had his car dragged by 6 donkeys in protest after his car repeatedly broke down and the dealer did not deliver proper service.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X