मर्सडीज बेंज का बैंगलूरू में दूसरा शोरूम शुरू

By अश्‍वनी तिवारी

भारतीय बाजार में एक जमाने से एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जर्मनी की मशहूर लग्‍जरी कार निर्माता कंपनी मर्सडीज बेंज ने भारतीय बाजार में अपनी पहुंच ग्राहकों तक ज्‍यादा से ज्‍यादा करने की ठान ली है। इसी क्रम में मर्सडीज बेंज ने देश के गार्डेन सिटी बैंगलूरू में अपना दूसरा कदम रखा है। मर्सडीज बेंज ने बैंगलूरू में अपने दूसरे शोरूम का शुभारम्‍भ किया है।

इस शोरूम को बैंगलूरू के अक्ष्‍या मोटर्स द्वारा संचालित किया जायेगा। इस मौके पर मौजूद मर्सडीज बेंज इंडिया के सीइओ और प्रबंध निदेशक पीटर हॉग ने इस शानदार शोरूम का शुभारम्‍भ किया। उन्‍होने बताया कि मर्सडीज बेंज देश भर में अपने मौजूदगी को और भी मजबूत करने की पूरी कोशिश में लगा है। इसके अलावा जैसा कि बैंगलूरू में बेहद ही शानदार शोरूम शुरू किया गया है वैसे ही देश के अन्‍य हिस्‍सों में भी हम अपने शोरूमों की संख्‍या में इजाफा करेंगे।

हॉग ने यह भी बताया कि यह नया शोरूम कर्नाटक राज्‍य में सबसे बेहतर और लग्‍जरी शोरूम है, इसके अलावा सम्‍भवत: यह राज्‍य का सबसे बड़ा शोरूम है। आपको बतां दें कि 65,000 वर्ग फीट का यह शोरूम बेहद ही शानदार है। इसमें ग्राहकों को बेहतरीन सुविधा जैसे कैफे, कस्‍टमर लॉग, और एक्‍ससरीज स्‍टोर जैसे व्‍यवस्‍थाओं को शामिल किया गया है। इस शोरूम में कंपनी के सभी मॉडलों को शामिल करने की पुरी कोशिश की गई है जो कि आपको बेहद आकर्षक लगेगी।

बीते वर्ष मर्सडीज बेंज ने भारतीय बाजार में कुल 5,500 कारों की बिक्री की थी। अपनी इस सफलता के बाद कंपनी इस वर्ष कुल 7,000 कारों की बिक्री का लक्ष्‍य रखी है। अकेले कर्नाटक राज्‍य में कंपनी ने कुल 400 कारों की बिक्री की थी जिसे कंपनी बढ़ाकर कुल 650 कारों की बिक्री करने की सोच रही है। आपको बता दें कि बैंगलूरू में मर्सडीज बेंज का यह दूसरा शोरूम है और पीटर द्वारा मर्सडीज बेंज को ज्‍वाइन करने के बाद लिया गया यह पहला निर्णय है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes-Benz India CEO and MD Peter Honegg opened the showroom along with Akshaya Motors chief MP Shyam.
Story first published: Thursday, April 12, 2012, 11:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X