मर्सडीज बेंज ने पेश किया आर350 का डीजल संस्‍करण

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मर्सडीज बेंज ने भारतीय बाजार में अपने वाहनों के विशाल रेंज में एक और बेहतरीन इजाफा किया है। इस बार मर्सडीज ने देश की सड़क पर अपनी बेहतरीन एमपीवी आर350 का नया डीजल संस्‍करण पेश किया है। भारतीय बाजार में हाल ही के दिनों में पेट्रोल की कीमत में आये उछाल के कारण कंपनी ने इस एमपीवी के डीजल संस्‍करण पेश किया है।

नई आर क्‍लास आर350 के डीजल संस्‍करण की शुरूआती कीमत भारतीय बाजार में 58.9 लाख रुपये तय की गई है। आपको बता दें कि यह कार लॉंग व्‍हील बेस मॉडल में उपलब्‍ध है। इसके अलावा कंपनी ने इस कार में 2987 सीसी की क्षमता का दमदार वी6 डीजल इंजन का प्रयोग किया है। 4मेटिक तकनीकी से लबरेज इस लग्‍जरी एमपीवी को कंपनी ने बेहतरीन और आधुनिक तकनीकी से सजाया है।

7जीट्रॉनिक, 4मेटिक, थर्मोट्रानिक, पार्कट्रानिक, एअर सस्‍पेंसन, एलईडी के साथ हेडलैम्‍प और डेलाईट रनिंग लाईट के साथ इस एमपीवी को बाजार में पेश किया गया है। कंपनी ने एम बेहतरीन लग्‍जरी एमपीवी के तौर पर इस कार में लगभग सभी फीचर्स को शामिल किया है। इसके अलावा इस एमपीवी का माइलेज भी बेहद ही शानदार है।

इंजन क्षमता के मामले में यह कार बाजार में मौजूद और एमपीवी वाहनों के मुकाबले काफी मजबूत है लेकिन कंपनी का दावा है कि यह एमपीवी एक लीटर इंधन में कुल 11.25 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम है। नई आर350 सीडीआई में कंपनी ने कुल 7 लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था की है इसके अलावा इसका वाईड टेलडोर कार के पिछले हिस्‍से में बेहतरीन स्‍पेश प्रदान करता है।

इस एमपीवी के इंटीरियर में भी कंपनी ने बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है 6 सीडी स्‍टीरियो सिस्‍टम सफर के दौरान आपको बेहतरीन संगीत का भी पूरा मजा देती है। इसके अलवा 3 जोन क्‍लाइमेट कन्‍ट्रोल, और पिछे बैठने वाले यात्रियों के लिए रियर एसी वेंट की भी सुविधा प्रदान की गई है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से लबरेज इस एमपीवी का अपने सेग्‍मेंट में निश्‍चय ही कोई सानी नहीं हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
German car maker Mercedes Benz has launches a new variant of the R-Class in the Indian market. The Mercedes-Benz R-Class is priced at Rs.58.9 lakhs (ex-showroom New Delhi).
Story first published: Thursday, August 9, 2012, 16:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X