मर्सडीज बेंज ने पेश किया सी-क्‍लास का एएमजी संस्‍करण

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार लग्‍जरी करों को पेश करने वाली जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मर्सडीज बेंज ने भारतीय बाजार में अपने कारों के रेंज में एक बेहतरीन इजाफा किया है। इस बार मर्सडीज बेंज ने अपनी बेहतरीन सिडान कार सी-क्‍लास का नया एएमजी संस्‍करण पेश किया है। कंपनी ने अपने पहले से मौजूदा मॉडल सी250 सीडीआई का नया बेहतरीन संस्‍करण बाजार में उतारा है।

मर्सडीज बेंज ने इस नये संस्‍करण में कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है जो कि इस कार को और भी आकर्षक बना देता है। नई सी-क्‍लास के एक्‍सटीरियर में कंपनी ने एएमजी बॉडी स्‍टाइल दिया है जो कि कार को स्‍पोर्टी लुक प्रदान करता है। इस कार में कंपनी ने 17 इंच का बेहतरीन 5-स्‍पोक लाईट एलॉय व्‍हील प्रयोग किया है। इसके अलावा फ्रंट डिस्‍क ब्रेक और स्‍पोर्ट सस्‍पेंसन आपको लंबे सफर के दौरान आरामदेह सफर का अहसास कराता है।

नई स्‍पोर्टी और लग्‍जरी सी-क्‍लास में कंपनी ने 3-स्‍पोक मल्‍टी फक्‍सन स्‍पोर्ट स्‍टीयरिंग व्‍हील और 12 फंक्‍सन की का प्रयोग किया है। यदि आप इस नये अवतार के इंटीरियर पर गौर करें तो कंपनी ने इसे खास बनाने में कोई कसर नहीं छोडी है। आकर्षक एनालॉग डायल, हाई रिज्‍यूलूसन 11.4 सेमी (4.5 इंच) का टीएफटी कलर डिसप्‍ले
इस कार के भीतर आपको लग्‍जरी सुविधाओं का पुरा अहसास करातें हैं।

इस नये कार को पेश करने के दौरान मर्सडीज बेंज इंडिया के सीईओ पीटर हॉनेग ने बताया कि भारतीय बाजार में सी-क्‍लास मर्सडीज बेहद ही शानदार प्रदशर्न कर रही है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस कार को सन 2001 में पेश किया था। तब से लेकर अभी तक मर्सडीज बेंज ने कुल 15,000 इकाईयों की बिक्री कर दर्ज कर ली है। भारतीय बाजार में मर्सडीज बेंज सी क्‍लास के इस नये अवतार की कीमत 35, 90,516 रुपये (एक्‍सशोरूम हैदराबाद) तय की गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes-Benz India has launched the AMG Performance edition of the C-Class sedan yesterday. The C-Class AMG Performance Edition is an update to the current C250 CDI Bluemotion.
Story first published: Saturday, June 16, 2012, 12:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X