मर्सडीज बेंज ने पेश किया नया स्‍पोर्ट एडिशन

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार लग्‍जरी कारों को पेश करने वाली जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मर्सडीज बेंज ने देश की सड़क पर अपने वाहनों के रेंज में जबरजस्‍त इजाफा किया है। इस बार मर्सडीज बेंज ने अपनी लग्‍जरी रेंज सी-क्‍लास और ई-क्‍लास के नये स्‍पोर्ट वर्जन को पेश किया है। दोनों ही स्‍पोर्ट वर्जन सी-क्‍लास 220 सीडीआई और ई-क्‍लास 220 सीडीआई में पेश किये गये है।

कंपनी ने दोनों कारों को बेहद ही शानदार स्‍पोर्टी लुक के साथ बाजार में पेश किया है। आपको बता दें कि मर्सडीज बेंज ने केवल इन्‍ही दोनों कारों के नये वैरिएंट को इसलिए पेश किया है क्‍योंकि सी-क्‍लास और ई-क्‍लास ये दोनों कारें कंपनी द्वारा सबसे ज्‍यादा बेची जाने वाली कारें हैं। गौरतलब हो कि कंपनी ने जब से सी-क्‍लास को भारतीय बाजार में पेश किया है तब से कंपनी लगभग 16,000 कारों की बिक्री कर चुकी है।

मर्सडीज बेंज सी-क्‍लास स्‍पोर्ट एडिशन

मर्सडीज बेंज सी-क्‍लास स्‍पोर्ट एडिशन

कंपनी ने सी-क्‍लास स्‍पोर्ट एडिशन में बेहतरीन एएमजी की बॉडी स्‍टाइल दिया है। इसके अलावा इस कार के फ्रंट और रियर बम्‍फर को और भी शानदार लुक दिया है। 17 इंज, 5 ट्वीन-स्‍पोक लाईट एलॉय व्‍हील इस कार को और भी शानदार बना देती है।

मर्सडीज बेंज सी-क्‍लास स्‍पोर्ट एडिशन का इंटीरियर

मर्सडीज बेंज सी-क्‍लास स्‍पोर्ट एडिशन का इंटीरियर

मर्सडीज बेंज ने नई सी-क्‍लास स्‍पोर्ट के इंटीरियर को भी बेहद ही शानदार बनाया है। कंपनी ने इसमें इलेक्ट्रिक एडजेस्‍ट सीट का प्रयोग किया है। इसके अलावा कार के भीतर मनोरंजन के लिए कंपनी ने बेहतरीन स्‍टीरियो सिस्‍टम और यूएसबी, एयूएक्‍स के साथ ब्‍लूटूथ कनेक्टिवीटी का भी प्रयोग किया है।

मर्सडीज बेंज ई-क्‍लास स्‍पोर्ट वर्जन

मर्सडीज बेंज ई-क्‍लास स्‍पोर्ट वर्जन

मर्सडीज ने ई-क्‍लास स्‍पोर्ट को भी एएमजी की ही बॉडी स्‍टायलिंग दी है। कंपनी ने इसके फ्रंट और रियन बम्‍फर को बेहद ही स्‍पोर्टी लुक में पेश किया है। इस कार में कंपनी 18 इंच, 5-स्‍पोक एलॉय व्‍हील का प्रयोग किया है। इसके अलावा स्‍पोर्ट स्‍टायलिश एलईडी डे टाईम ड्राइविंग लाईट इस कार को और भी शानदार बना देती है।

मर्सडीज बेंज ई-क्‍लास स्‍पोर्ट का इंटीरियर

मर्सडीज बेंज ई-क्‍लास स्‍पोर्ट का इंटीरियर

मर्सडीज बेंज ने सी-क्‍लास की ही तरह ई-क्‍लास के इस संस्‍करण के इंटीरियर को भी बेहद ही खास बनाया है। ई-क्‍लास स्‍पोर्ट का इंटीरियर भीतर से क्‍लाईमेट कंट्रोल, बेहतरीन स्‍टीरियो सिस्‍टम, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी और 6 एअरबैग से सुसज्‍जीत है। कंपनी ने इस एडिशन 7जी ट्रॉनिक ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का प्रयोग किया है।

 मर्सडीज बेंज ई-क्‍लास स्‍पोर्ट वर्जन

मर्सडीज बेंज ई-क्‍लास स्‍पोर्ट वर्जन

मर्सडीज बेंज ने दूसरे लग्‍जरी सेग्‍मेंट में लगभग 21,000 ई-क्‍लास कारों की बिक्री दर्ज की है। कंपनी ने दोनों लग्‍जरी कारों के नये स्‍पोर्ट वर्जन को देश के युवाओं को लक्ष्‍य बनाकर पेश किया है। भारतीय बाजार में लग्‍जरी कारों की मांग में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। मर्सडीज को उम्‍मीद है कि नई स्‍पोर्ट संस्‍करण युवाओं को पसंद आयेगी और कारों की बिक्री में भी इजाफा होगा।

 मर्सडीज बेंज सी-क्‍लास स्‍पोर्ट एडिशन

मर्सडीज बेंज सी-क्‍लास स्‍पोर्ट एडिशन

मर्सडीज बेंज भारतीय बाजार में युवाओं को ध्‍यान में रखकर वाहनों को पेश करने में लगी हुई है। हाल ही में कंपनी ने देश की सड़क पर अपनी बेहतरीन बी क्‍लास हैचबैक को पेश किया है। ताकि कम कीमत में भी ग्राहक मर्सडीज बेंज के लग्‍जरी अहसास का मजा ले सके।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes-Benz India has launched a Sport Edition of its flagship sedans the C-Class and the E-Class.
Story first published: Friday, October 5, 2012, 16:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X