जल्‍द आयेगी मर्सडीज बेंज की बेबी एसएलएस एएमजी

स्‍पोर्ट कारों के रेंज में विश्‍व बाजार में तहलका मचा चुकी एसएलएस एएमजी अब नये रूप में पेश की जाने वाली है। जी हां जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मर्सडीज बेंज अपनी बेहतरीन स्‍पोर्ट कार एसएलएस एएमजी के छोटे रूप को बाजार में उतारने की योजना बना रहा है।

कंपनी अपने इस स्‍पोर्ट कार के छोटे रूप से पेर्शो की बेस्‍ट सेलिंग कार 911 को टक्‍कर देनें की सोच रही है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार नई बेबी एसएलएस एएमजी वर्तमान में मौजूदा मॉडल से थोड़ी छोटी होगी और कीमत के मामलें में भी यह कम होगी। कंपनी इस कार को छोटे रूप में पेश कर विश्‍व बाजार में अपनी पकड़ और भी मजबूत करने की सोच रही है।

इसके अलावा कंपनी इस कार को इस प्रकार से तैयार करेगी जिससे आप इस कार को डेली प्रयोग कर सकेंगे। नई बेबी एसएलएस एएमजी में कंपनी 2 सीटों की व्‍यवस्‍था करेगी इस मॉडल में दो दरवाजे होंगे। हालांकि कंपनी ने इस मॉडल की तकनीकी विशेषताओं के बारें में अभी कोई जानकारी साझा नहीं की है लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि मर्सडीज इस कार में वी-8 इंजन का प्रयोग कर सकती है।

इसके अलावा इस कार की कीमत लगभग 75 लाख रूपये के आस-पास होगी। इस समय जो मौजूदा एसएलएस एएमजी मॉडल है उसकी भारतीय बाजार में कीमत 2.6 करोड़ रूपये है। स्‍पोर्ट कारों की मांग भारतीय बाजार में तेजी से बढ़ रही है जिसके कारण लग्‍जरी कार निर्माताओं की नजर भी स्‍पोर्ट कारों पर आ टीकी है। फिलहाल अब सभी को एसएलएस एएमजी के बेबी रूप का इंतजार है। कंपनी इस मॉडल को 2014 तक बाजार में पेश कर सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
German luxury carmaker Mercedes Benz has given the go ahead to produce the baby SLS-AMG sports cars.
Story first published: Sunday, April 29, 2012, 12:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X