म‍हाशतक के बादशाह सचिन की सवारी

Sachin Tendulkar's car
क्रिकेट जगत में भगवान के नाम से मशहूर सचिन तेन्‍दुल्‍कर ने आज ढाका के मीरपुर के मैदान में क्रिकेट इतिहास का वो लम्‍हा सबके सामने जीवंत कर दिया जिसकी तमन्‍ना पुरी दुनिया को थी। सचिन ने आज अपने लंबे समय से प्रतिक्षीत महाशतक के ख्‍वाब को पुरा कर दिया। आज ही सदन में सरकार ने बजट को पेश कर देश को जहां जनता को कारारी चोट दी वहीं ऐसे मौके पर सचिन ने यह इतिहास रचकर सबके चेहरें पर खुशियां लौटा दी।

सचिन जिस प्रकार से एक महान क्रिकेटर है ठीक उसी प्रकार से बेहतरीन और लग्‍जरी कारों के भी शौकीन है। आज हम अपने इस लेख में मास्‍टर के शानदा सवारियों के बारें में बतायेंगे। सचिन के पास इस समय निसान की शानदार सुपरकार निसान जीटीआर मौजूद है। आपको बता दें कि सचिन ने यह‍ कार दुबई से मंगवाई है। बेहद ही दमदार इंजन क्षमता और आकर्षक लुक से लबरेज इस कार का कोई भी जवाब नहीं है।

अभी इस कार को कंपनी ने भारतीय बाजार में नह‍ीं पेश किया है। आपको बता दें कि सचिन को सुपरकार्स का बहुत शौक है। उनके इसी शौक के चलतें माइकन शुमाकर ने उन्‍हे शानदा फेरारी मेडोना कार बतौर तोहफें में दी थी। हालांकि सचिन ने हाल ही में उसक कार को सुरत में अपने एक दोस्‍त को बेच दी उसके बाद ही सचिन ने निसान की जीटीआर को खरीदी थी। गौरतलब हो कि 530 हार्सपावर इंजन क्षमता, ट्वीन टर्बो वाले इस कार की किमत 87,000 डालर यानी कि लगभग 40 लाख रूपये है।

इतना ही नहीं सचिन के पास निसान जीटीआर के अलावा और भी बहुत सारी कारें मौजूद है। सचिन के पास मर्सडीज एसएलएस एएमजी, बीएमडब्‍लू जैसी शानदार कारें भी मौजूद है। सचिन ने जब अपनी शानदार कार निसान जीटीआर को मंगाया था उस वक्‍त कंपनी की तरफ दो विशेष इंजीनियर भी आयें थे जिन्‍होने इस कार के सारे फीचर्स के बारें में सचिन को बताया था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Indian Master Blaster Sachin Tendulkar has completed the centuries of centuries by scoring his 49th ODI Century. Here is a look at all his favorite cars. Sachin owns several cars including a BMW, Mercedes, Porsche. He recently bought himself a Nissan sports car after selling his Ferrari.
Story first published: Friday, March 16, 2012, 17:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X