मारूति सुजुकी ने पेश किया वैगनआर का नया अवतार

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी ने अपने कारों के विशाल रेंज में एक और शानदार इजाफा किया है। इस बार मारूति ने देश की सड़क पर अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार वैगनआर का नया अवतार प्रो पेश किया है। नई वैगनआर प्रो को कंपनी लिमिटेड एडिशन के तौर पर लॉन्‍च किया है। इस कार में कंपनी ने कुछ नये फीचर्स और तकीनीकी को प्रयोग किया है जो कि हैचबैक कार लवर्स को बेहद पसंद आयेगी।

कंपनी वैगनआर लर्वस को आकर्षित करने के लिए इस नये प्रो वर्जन को पेश किया है। नया वैगनआर प्रो संस्‍करण वर्तमान में मौजूदा मॉडल के मुकाबले लगभग 20,000 रुपये तक महंगा है। आपको बता दें कि इस समय मारूति सुजुकी अपने मनेसर संयंत्र में हुई हिंसा के विवाद से जुझ रही है, बीते दिन कंपनी ने एक माह के बाद संयंत्र में काम-काज शुरू किया है। इस दौरान कंपनी ने इस नये मॉडल को पेश कर ग्राहको के बीच अपनी स्थिती सामान्‍य करने की कोशिश की है।

Maruti Wagon R Pro Launched

इस समय बाजार में वैगनआर के कुल चार वैरिएंट एलएक्‍स, एलएक्‍सआई, वीएक्‍सआई और एलएक्‍सआई सीएनजी मौजूद है। जिनकी कीमत 3.61 लाख रुपये से लेकर 4.49 लाख रुपये तक है। इन चार वैरिएंट के अलावा एक और वैरिएंट प्रो भी इसमें शामिल हो गया है। हालांकि कंपनी ने नई वैगनआर प्रो के इंजन आदि में कोई परिवर्तन नहीं किया है और न ही किसी फीचर्स में फेरबदल की है।

कंपनी ने नई वै‍गनआर में इस कुछ और नये फीचर्स को शामिल किया है जिससे कि ग्राहकों को वैगनआर का एक रिफ्रेश वर्जन मिल सके। गौरतलब हो कि वैगनआर मारूति की तरफ से बेची जाने वाली बेहतर कारों में से एक है और देश भर में इस कार को लोग काफी पसंद करतें हैं। मारूति सुजुकी ने नये संस्‍करण में कुछ नये आधुनिक फीचर्स को शामिल किया है आइये संक्षेप में जानतें है क्‍या नया है नई वैगन‍आर प्रो में।

नई वैगनआर प्रो के फीचर्स:

  • यूएसबी डबल डिन ऑडियो सिस्‍टम
  • कार मैट्स
  • रियर स्‍पॉयलर
  • कार परफ्यूम
  • बम्‍फर प्रोटेक्‍टर
  • व्‍हील कवर
  • साइड मॉल्डिंग
  • 4- स्‍पीकर सेट
  • बॉडी ग्राफिक्‍स
  • नई सीट कवर
Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki has launched a limited edition Wagaon R Pro. The limited Pro edition Wagon R Pro, is offered with a host of new features.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X