डिजायर का तीसरे स्‍थान पर कब्‍जा

मारूति सुजुकी की बेहतरी मिड लेवल सिडान कार स्विफ्ट डीजायर बीते मार्च माह में कारों की बिक्री के दौड़ में तीसरे पायदान पर अपना कब्‍जा जमाने में सफल रही है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी ने बीते मार्च माह में कुल 16,451 स्‍वीफ्ट डीजायर कारों की बिक्री की और अपनी इस कारों को तीसरा स्‍थान दिलाने में सफल रही। आपको बता दें कि मिड लेवल सेग्‍मेंट में स्‍वीफ्ट डीजायर एक बेहतरी सिडान कार है।

29 वर्षो का मारूति का विश्‍वास और बेहतरीन तकनीकी दोनों के कारण इस कंपनी का भारतीय बाजार में जबरजस्‍त कब्‍जा है। आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार को हाल ही में नये रूप में पेश किया था। कंपनी ने डिजायर की लंबाई में कमी कर असे कॉम्‍पैक्‍ट सिडान कार रूप दिया था जिसके कारण इस कार की कीमत में भारी कमी हो गई थी और यह कार आम लोगों के बजट में आसानी से आ गई और इसकी बिक्री में शानदार इजाफा दर्ज किया गया।

Maruti Suzuki Swift Dzire

नई डिजायर इस समय भारतीय बाजार में 4 मीटर की लंबाई के साथ पेश की गई है। जिसकी कीमत भारतीय बाजार में 4.94 लाख रूपये से लेकर 7.29 लाख रूपये के बीच है। कंपनी ने बीते फरवरी माह में अपनी डिजायर के नये रूप को पेश किया था। आपको बता दें कि मारूति की यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों की वैरिएंट में भारतीय बाजार में मौजूद है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki's Swift Dezire compact sedan is at the 3rd position. The carmaker sold 16,451 Dzire cars in the month of March.
Story first published: Friday, April 13, 2012, 12:14 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X