दूसरे स्‍थान पर मारूति की शानदार स्विफ्ट

मारूति की शानदार हैचबैक कार स्विफ्ट ने भारतीय बाजार में जबरजस्‍त कब्‍जा कर रखा है, जी हां हैचबैक कार के ग्राहक मारूति स्विफ्ट को अपनी पहली पसंद बना रहे है। जिसके कारण इस कार ने बीते मार्च में शानदार 20,521 कारों की बिक्री कर खुद को दूसरे स्‍थान पर जमा लिया।

आपको बता दें कि मारूति ने इस कार को बेहद ही शानदार तकनीकी और बेहतरीन फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में पेश किया था। इसके अलावा मारूति सुजुकी ने हाल ही में भारतीय बाजार में स्विफ्ट डीजायर के डीजल संस्‍करण को भी पेश किया जिसने आशातित सफलता हासिल की।

Maruti Suzuki Swift

आप इस इस कार की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगा सकतें है कि कंपनी ने जब स्विफ्ट डीजल को पेश किये जाने की घोषणा की थी, उस वक्‍त इस कार को लॉन्‍च किये जाने से पूर्व ही कंपनी ने स्विफ्ट डीजल के 50,000 यूनीट की बुकिंग दर्ज कर ली थी। इस कार की जबरजस्‍त बुकिंग से एक तरफ कार निर्माता खुश था वहीं समय पर इसकी डीलीवरी उत्‍पादन क्षमता को ध्‍यान में रखकर कंपनी ने इस कार की बुकिंग को कुछ दिनों के लिए रोक दिया था।

बेहद ही शानदार इंजन क्षमता के साथ इस कार में कंपनी ने कई और बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है। कंपनी ने अपनी इस कार को भारतीय बाजार में सन 2005 में पहली बार पेश किया था उसके बाद से कंपनी इस कार के दो जेनेरेशन को पेश कर चुकी है तब से लेकर अभी तक भारतीय सड़क पर इस कार की संख्‍या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। भारतीय बाजार में इस कार के कुल 6 वैरिएंट उपलब्‍ध है जिसकी कीमत 5.53 लाख (एक्‍सशोरूम दिल्‍ली) से शुरू होती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki Swift has remained a top seller for the biggest carmaker in the country for a while. Maruti Suzuki sold 20,521 Swift hatchbacks in March.
Story first published: Friday, April 13, 2012, 12:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X