मारूति सुजुकी ने रोहतक में शुरू किया ड्राइविंग स्‍कूल

Maruti Suzuki Sets Up Driving Institute At Rohtak
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी ने देश में अपने ड्राइविंग स्‍कूलों में बढ़ोत्‍तरी करतें हुए अपना नया ड्राइविंग स्‍कूल रोहतक में शुरू किया है। 14 एकड़ के विशाल क्षेत्र में फैले इस ड्राइविंग एकेडमी में लगभग 20,000 लोगों को प्रतिवर्ष ट्रेनिंग दिये जाने की व्‍यवस्‍था की गई है।

इस ड्राइविंग स्‍कूल का शुभारम्‍भ हरियाणा के मुख्‍यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के द्वारा किया गया। इस स्‍कूल को मारूति सुजुकी और हरियाणा सरकार द्वारा मिलकर शुरू किया गया है। इस स्‍कूल में कुल 6 क्‍लॉस है जिसमें एक साथ 40 ट्रेनियों के बैठने की व्‍यवस्‍था की गई है।

इसके अलावा इसमें दो सिमुलेटर और 1.8 किलोमीटर लंबे ड्राइविंग ट्रैक को भी शामिल किया गया है। इस ड्राइविंग स्‍कूल में कंपनी ने कुल 6 कारें, 2 बस, से लोगों को ट्रेनिंग देने की व्‍यवस्‍था की है। वहीं कंपनी ने ट्रेनियों के रूचि के अनुसार एक लैब्रोटरी और लाइब्रेरी को भी इस स्‍कूल में शामिल किया है जिसके माध्‍यम से ट्रेनी यातायात के नियमों और ड्राइविंग के बारें में पूर्णतया: जानकारी प्राप्‍त कर सकतें है।

आपको बता दें कि वर्तमान में मारूति सुजुकी देश भर में लगभग कुल 200 कार ड्राइविंग स्‍कूलों का संचालन कर रही है। कंपनी द्वारा प्राप्‍त जानकारी के अनुसार मारूति सुजुकी जल्‍द ही देश भर में अपने ड्राइविंग स्‍कूलों की संख्‍या में इजाफा करने की सोच रही है। मारूति सजुकी ने अपने एक बयान में बताया कि कंपनी 2 से 3 वर्ष के भीतर देश भर में 400 से भी ज्‍यादा ड्राइविंग स्‍कूल शुरू कर देगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki Limited, India's leading car maker, has set up a modern Institute of Driving and Traffic Research (IDTR) at Rohtak, Haryana.
Story first published: Wednesday, April 25, 2012, 17:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X