चर्चा का बाजार खत्‍म, मारूति भी जायेगी गुजरात

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारू‍ति सुजुकी ने आखिरकार चर्चाओं के बाजार को शांत कर दिया। फाइनली मारूति सुजुकी ने अन्‍य कार निर्माताओं की तरह ही खुद भी गुजरात जाने के विचार पर अपनी मुहर लगा दिया। इसी क्रम में मारूति सुजुकी आगामी 2 जून को गुजरात सरकार के साथ अपने नये संयंत्र को शुरू करने की योजना पर हस्‍ताक्षर करने के लिए हामी भर दी।

आपको बता दें कि गुजरात देश में एक बेहतर ऑटो हब बनकर उभरा है हाल ही में जर्मन कार निर्माता कंपनी फौक्‍सवेगन ने गुजरात में अपने नये संयंत्र को शुरू करने की योजना बनाई है। उसके बाद अब मारूति भी गुजरात जा रही है। गौरतलब हो कि मारूति के इस नये संयंत्र की वार्षिक उत्‍पादन क्षमता लगभग 2.5 लाख इकाई होगी।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार गुजरात सरकार ने मारूति सुजुकी को गुजरात में ही 500 एकड़ की भूमि मुहैया कराई है जहां पर इस नये संयंत्र की शुरूआत की जायेगी। कंपनी अपने इस नये संयंत्र की शुरूआत मेहसाणा जिले के बेचराजी कस्‍बें में कर रही है। जो कि आगाती पांच वर्षो में तैयार हो जयेगा उसके बाद वहां पर कारों का उत्‍पादन कार्य शुरू किया जा सकेगा।

गौरतलब हो कि मारूति सुजुकी का यह देश में 7 वां संयंत्र है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी इस नये संयंत्र को लेकर बहुत ही बढ़ा निवेश करने की योजना बना रही है। इस नये संयंत्र में कंपनी लगभग 6,000 करोड़ रूपये का निवेश करेगी। मारू‍ति के इस नये संयंत्र के लिए कंपनी आगामी 2 जून को गुजरात सरकार के साथ हस्‍ताक्षर करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 Ending the uncertainty over its new manufacturing facility for over 5 months, Maruti Suzuki is set to sign an agreement with the government on June 2.
Story first published: Saturday, May 26, 2012, 17:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X