मारूति सुजुकी रिट्ज 2 लाख के पार पहुंची

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की बेहतरीन हैचबैक कार रिट्ज ने एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन कर सबकों चौंका दिया है। जी हां मारूति सुजुकी ने बीते अप्रैल माह में अपने कारों की बिक्री का रिपोर्ट पेश किया, इस दौरान कंपनी ने बताया कि उसकी प्रीमियम कॉम्पैक्ट हैचबैक कार रिट्ज की बिक्री इसके बाजार में उतारने के तीन साल के भीतर दो लाख के स्तर को पार कर गई।

आपको बता दें कि मारूति सुजुकी ने इस बेहतरीन कार को बीते वर्ष 2009 में भारतीय बाजार में पेश किया था। तभी से मारूति की इस छोटी कार ने शानदार प्रदर्शन शुरू किया था। बेहद ही आकर्षक लुक के साथ कंपनी ने इस कार में बेहतरीन रूमि इंटीरियर और आधुनिक फीचर्स को शामिल किया है।


कंपनी ने एक बयान में कहा कि दिल्ली की वाहन कंपनी को निकट भविष्य में ज्यादा बिक्री की उम्मीद है। बयान में कहा रिट्ज ने स्विफ्ट की तरह दो लाख की बिक्री के स्तर को सबसे तेजी से पार किया है। वर्ष 2011-12 में प्रीमियम ए2 खंड में सबसे अधिक बिकने वाली कार रही। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष के दौरान घरेलू बाजार में 64,000 कारें बेची।

आपको बता दें कि कंपनी ने इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का शानदार इंजन प्रयोग किया है। इसके अलावा इसके डीजल संस्‍करण में कंपनी ने 1.3 लीटर की क्षमता का डीडीआईएस डीज इंजन का प्रयोग किया है। आप इस कार की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगा सकतें है कि सोसल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर इस कार के फैन-पेज इस कार के 10 लाख से भी ज्‍यादा फैन्‍स है।

कंपनी ने भारतीय बाजार में इस कार के पेट्रोल और डीजल वैरिएंट सहीत कुल 7 मॉडल उतारें है। जिनकी कीमत 4.51 लाख रूपये से शुरू होकर 6.23 लाख रूपये तक है। कंपन ने इस कार में एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स को शामिल किया है। इतना ही नहीं इस कार माइलेज भी बेहद शानदार है। रिट्ज का पेट्रोल वैरिएंट 17.7 किलोमीटर प्रतिलीटर और डीजल संस्‍करण 21.1 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
India's largest car-maker Maruti Suzuki's premium compact car Ritz has crossed two lakhs unit sales mark within three years of its launch.
Story first published: Saturday, May 5, 2012, 12:08 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X