पुरानी डिजायर का नया अवतार हुआ पेश

Maruti Suzuki
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी भारतीय बाजार में अपनी लो‍कप्रिय पुरानी सिडान कार स्विफ्ट डिजायर को दोबारा पेश किया है। इस बार मारूति ने इसे नये रूप में उतारा है। आपको बता दें कि ह‍ाल ही में कंपनी ने स्विफ्ट डिजायर के छोटे संस्‍करण को पेश किया था। मारूति की इस नई स्विफ्ट डिजायर को डिजायर टूर के नाम से बाजार में उतारा गया है।

गौरतलब हो कि कंपनी ने नई डिजायर टूर को विशेषकर टैक्‍सी बाजार के लिए पेश किया है। हालांकि कंपनी डिजायर के नये मॉडल को पेश करने के बाद भी पुरानी डिजायर को जीवंत रखना चाहती थी। इस मॉडल को केवल टैक्‍सी और फ्लीट ऑपरेटरों को ही बेचा जायेगा। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी अपनी इस कार को आगामी माह अप्रैल में पेश करेगी। कंपनी ने पुरानी डिजायर के इंट्री लेवल वैरिएंट को ही डिजायर टूर का रूप दिया है।

इसके दो मॉडलों को बाजार में पेश किया जायेगा, एक डिजायर एलएक्‍सआई और दूसरा एलडीआई जो कि पेट्रोल और डीजल दोनों ही वैरिएंट में बाजार में मौजूद रहेंगे। इस कार में कंपनी ने बहुत ज्‍यादा आधुनिक फीचर्स को शामिल नहीं किया है। जरूरत के अनुसार एसी, पॉवर स्‍टीयरिंग जैसे मूलभुत सुविधाओं से इस कार को सजाया गया है। भारतीय बाजार में डिजायर टूर के पेट्रोल संस्‍करण की कीमत 4.88 लाख रूपये तय की गई है इसके अलावा डीजल संस्‍करण की कीमत 5.91 लाख रूपये तय की गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki has relaunched the old generation Swift DZire as the DZire Tour.
Story first published: Tuesday, March 20, 2012, 9:05 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X