मारूति सुजुकी किजासी पर भारी छूट

By Ashwani

यदि आप एक लग्‍जरी कार की सवारी करना चाहतें हैं तो यह आपके लिए एक शानदार मौका है। जी हां देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी अपनी प्रीमियम कार किजासी पर भारी छूट की घोषणा की है। आपको बता दें कि मारूति सुजुकी की तरफ से यह इकलौती लग्‍जरी कार है। देश भर में पिछले 29 वर्षो से अपनी शानदार तकनीकी और विश्‍वास के बूते सड़कों पर फर्राटा भरने वाली मारूति सुजुकी ने अपनी किजासी पर कुल 3.12 लाख रुपये की छूट की घोषणा की है।

आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार को पिछले वर्ष भारतीय बाजार में पेश किया था। बेहद ही शानदार लुक और दमदार इंजन क्षमता से लबरेज य‍ह कार अपने श्रेणी में बेहतर कार है। साथ इस कार के साथ जुड़ा है मारूति सुजुकी का वर्षो पुराना विश्‍वास। यदि इस कार को मारूति सुजुकी के अन्‍य कारों से तुलना करें तो यह बेहद ही अलग है। इस कार में कंपनी ने शानदार और आधुनिक तकनीकी को शामिल किया है।

पिछले कुछ माह से मारूति सुजुकी किजासी की बिक्री कुछ खास नहीं रही है, इसका मुख्‍य कारण इसकी उंची कीमत है। जैसा कि हम सभी जानतें है कि मारूति सुजुकी भारतीय बाजार में बजट कार निर्माता के तौर पर जानी जाती है ग्राहक इसके महंगे उत्‍पादों को खरीदने से हिचकिचाते है। मारूति सुजुकी ने अपनी इस सिडान कार के दो वैरिएंट को पेश किया था, जिसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और मैनुअल दोनों ही शामिल है।

भारतीय बाजार में इस कार के मैनुअल वैरिएंट की कीमत 16.5 लाख रुपये है और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वैरिएंट की कीमत 17.5 लाख रुपये है। इन दोनों ही वैरिएंट पर कंपनी 3.12 लाख रुपये की भारी छूट दे रही है। हालांकि कंपनी ने आधिकारिक रूप से इस छूट की घोषण नहीं की है लेकिन डीलर इस छूट को दे रहें हैं। आपको बता दें कि मारूति सुजुकी किजासी भारतीय संयंत्र में नहीं बनाया जाता है। कंपनी इसके सीबीयू यूनीट को देश में बेचती है। इसी वजह से इसकी कीमत पर इम्‍पोर्ट ड्यूटी लगभग 105 प्रतिशत तक देना होता है जिसके कारण इस कार की कीमत बढ़ जाती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki has decided to provide a discount of a staggering Rs.3.12 lakhs on the Kizashi. The Kizashi's high price which is due to it being a fully imported car made it a difficult car to sell when other premium sedans are now available at a much lower price.
Story first published: Monday, September 17, 2012, 12:53 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X