जल्‍द सड़कों पर दिखेगा रिट्ज का नया रूप

Maruti Suzuki Ritz
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी भारतीय बाजार में एक और धमाका करने की सोच रही है। इस बार मारूति सुजुकी बाजार में कोई नई कार नहीं बल्कि अपने पुरानी हैचबैक कार रिट्ज का ही अपग्रेटेड मॉडल पेश करने की योजना बना रही है। हाल ही में मारूति ने बीते ऑटो एक्‍सपो में अपनी शानदार हैचबैक कार ए-स्‍टार को कन्‍वर्टीबल का रूप देकर पेश किया था।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी अपनी इस नई कार को जल्‍द ही पेश करने की सोच रही है। आपको बता दें कि मारूति की यह नई रिट्ज पेट्रोल और सीएनजी दोनों ही इंधनों से चलने में सक्षम होगी। मारूति सुजुकी रिट्ज भारतीय बाजार में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। अपने नये शानदार लुक और बेहतरीन इंटीरियर के चलते यह लोगों को काफी पसंद आ रही है। कंपनी अपनी इस कार को नये तकनीकीयों के साथ पेश करके अपनी बिक्री में इजाफा करने की सोच रही है।

आपको बता दें कि वर्तमान में भारतीय बाजार में रिट्ज पेट्रोल और डीजल दोनों ही वैरिएंट में उपलब्‍ध है। कंपनी ने पेट्रोल वैरिएंट में शानदार 1.2 लीटर की के सीरीज इंजन का इस्‍तेमाल किया है। वहीं डीजल वैरिएंट में कंपनी ने 1.3 लीटर के मल्‍टी जेट इंजन का प्रयोग किया है। फिलहाल कंपनी ने अभी अपनी इस नई रिट्ज के बारें में अभी कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन जानकारों का मानना है कि कंपनी जल्‍द ही इस कार को बाजार में पेश करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
India's largest car maker Maruti Suzuki is now planning to introduce new upgraded version of it's popular hatchback Ritz.
Story first published: Thursday, February 16, 2012, 11:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X