जल्‍द पेश होगी मारूति की एसयूवी एक्‍सए-अल्‍फा

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी भारतीय बाजार में हाल ही में अपनी पहली एमपीवी एरटिगा को पेश किया है। अब मारूति सुजुकी भारतीय बाजार में अपनी दूसरी शानदार एसयूवी एक्‍सए-अल्‍फा को पेश करने की योजना बना रही है। आपको बता दें कि भारतीय बाजार में मारूति की नई नवेली एरटिगा को बेहद शानदार प्रतिक्रियायें हासिल हो रही है।

कंपनी ने इस कार को बीते 12 अप्रैल को बाजार में पेश किया और महज पांच दिनों में ही कंपनी ने इस कार के कुल 10,000 ईकाइयों की बुकिंग दर्ज कर ली है। वहीं अब कंपनी बाजार में अपनी एसयूवी एक्‍सए-अल्‍फा को उतारने जा रही है। आपको बता दें कि मारूति सुजुकी ने इस कार को बीते ऑटो एक्‍सपो में देश के सामने पेश किया था।

Maruti Suzuki to launch new SUV XA-Alpha soon

उस वक्‍त कंपनी ने इस कार कॉन्‍सेप्‍ट संस्‍रकण पेश किया था और बताया था कि इस कार को उत्‍पादन स्‍तर तक लेकर जाने में दो वर्ष का समय लगेगा, उसके बाद ही इस कार को बाजार में पेश किया जायेगा। लेकिन दो वर्ष तक का इंतजार न तो ग्राहकों को गवारा है और न ही कार निर्माता को। इसलिए अब कंपनी ने इस कार को जल्‍द ही बाजार में पेश करने का फैसला किया है।

मारूति सुजुकी के सीईओ शिंजो नाकानिशी ने हाल ही में अपने एक वक्‍तव्‍य में कहा कि कंपनी ने पहले इस कार को दो वर्ष के बाद ही बाजार में पेश करने की योजना बनाई थी लेकिन यह समय काफी लंबा है। हमने इस कार को जल्‍द से जल्‍द भारतीय बाजार में उतारने के लिए तेजी से कदम बढ़ा दिया है। इतना ही नहीं कंपनी इस कार को जल्‍द से जल्‍द भारतीय बाजार में पेश जल्‍द ही फायदा उठाना चाह रही है क्‍योंकि भारतीय ग्राहकों के बीच इधर बीच एसयूवी वाहनों की मांग काफी बढ़ी है।

हालांकि कंपनी की तरफ से इस कार को भारतीय सड़क पर उतारे जाने के लिए कोई तारिख तय नहीं की गई है। लेकिन जिस प्रकार से कंपनी के हेड शिंजो का बयान है उससे यह साफ स्‍पष्‍ट हो रहा है क‍ि कंपनी इस कार को बाजार में उतारने को बेताब है। उम्‍मीद ही जा रही है कि कंपनी इस कार को अगले वर्ष 2013 के मध्‍य तक भारतीय बाजार में पेश कर देगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki is planning to launch new SUV XA-Alpha in Indian market soon. As per information it may be possible in sooner than the mid of year 2013.
Story first published: Saturday, April 21, 2012, 18:42 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X