मारूति ने 500 कर्मचारियों को किया बर्खास्‍त, 21 से शुरू होगा उत्‍पादन

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी के मनेसर स्थित संयंत्र पर हाल ही में हुई हिंसा के बाद कंपनी ने अपने संयंत्र को दोबारा शुरू करने के निर्णय लिया है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी आगामी 21 अगस्‍त को मनेसर संयंत्र में उत्‍पादन कार्य फिर से शुरू कर देगी। इसके अलावा कंपनी ने एक और कड़ा फैसला किया है। मारूति सुजुकी ने अपने 500 कर्मचारियों को बाहर का रास्‍ता दिखाते हुए बर्खास्‍त कर दिया है।

मारूति सुजुकी का मनेसर संयंत्र पिछले लगभग एक माह से विवाद के बाद बंद पड़ा है। रोजाना कंपनी को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। ऑटोमोबाइल संस्‍था एसोचैम (ASSOCHAM) के अनुसार मारूति सुजुकी को प्रतिदिन लगभग 85 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है। अब कंपनी और भी ज्‍यादा नुकसान झेलेन की स्थिती में नहीं है इस वजह है कंपनी ने 21 अगस्‍त को उत्‍पादन कार्य शुरू करने का फैसला किया है।

वहीं राज्‍य सरकार ने भी मारूति सुजुकी के इस संयंत्र में ठीक प्रकार से उत्‍पादन कार्य शुरू कराने का पुरा आश्‍वासन दिया है। इस बार मनेसर संयंत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर संयंत्र को शुरू किया जायेगा इसके अलावा सुरक्षा के भी पुख्‍ता इंतजामात किये जायेंगे ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके। आपको बतातें चले कि मारूति सुजुकी के लिए यह संयंत्र बेहद ही महत्‍वपूर्ण है इस संयंत्र में मारूति की सबसे लोकप्रिय कार स्विफ्ट, स्विफ्ट डिजायर, एसएक्‍सफोर, मारूति ओमनी, ए-स्‍टार जैसी कारों का उत्‍पादन किया जाता है।

मनेसर संयंत्र की उत्‍पादन क्षमता प्रतिदिन लगभग 1700 कारों की है। वहीं पिछले एक माह से प्‍लांट बंद होने के कारण बाजार में मारूति की कारों का भारी आकाल पड़ गया है। मॉडलों की वेटिंग लिस्‍ट दिनो-दिन बढ़ती ही जा रही है। इस बंदी का सबसे बुरा असर मारूति स्विफ्ट पर पड़ रहा है। जी हां पिछले वर्ष अगस्‍त माह में कंपनी ने अपनी इस लोकप्रिय कार को बाजार में पेश किया था।

उसके कुछ दिनों के बाद ही कर्मचारी हड़ताल पर चले गये थे। उस समय यह हड़ताल भी लगभग एक माह चली थी। जिसके कारण बाजार में स्विफ्ट डीजल की वेटिंग लिस्‍ट लगभग 9 महिने की हो गई थी। लेकिन कंपनी ने फिएट से डीजल इंजन खरीद कर इस कार की वेटिंग पिरियड को कम किया था। एक बार फिर से प्‍लांट बंद है और बाजार से स्विफ्ट गायब है। ग्राहकों को एक बार फिर से स्विफ्ट के लिए परेशान होना पड़ रहा है। लेकिन 21 अगस्‍त से संयंत्र में एक बार फिर से उत्‍पादन शुरू होगा और मारूति सुजुकी पर छाये संकट के बादल जल्‍द ही छट जायेंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki is set to resume production at its Manesar factory on Aug 21. Maruti has sacked 500 permanent workers following initial probe on the violence.
Story first published: Friday, August 17, 2012, 10:51 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X