जल्‍द शुरू होगा मारूति अल्‍टो 800 का निर्यात

car
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी ने बीते कल भारतीय बाजार में अपनी शानदार छोटी कार अल्‍टो 800 को पेश किया है। देश की सड़क पर कंपनी ने इस कार को बेहद ही बजट की कीमत में उतारा है। मारूति सुजुकी अल्‍टो की शुरूआती कीमत 2.44 लाख रुपये तय की गई है। अब मारूति सुजुकी अपनी इस छोटी कार को अगले वर्ष तक घरेलु बाजार के अलांवा विदेशी जमीन पर भी उतारने की सोच रही है।

आपको बता दें कि मारूति सुजुकी अल्‍टो 800 को भारतीय बाजार में काफी शानदार लोकप्रियता हासिल हो रही है। इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकतें हैं कि कंपनी ने इस कार को पेश किये जाने से पूर्व ही लगभग 10,000 इकाईयों की बुकिंग दर्ज की थी। मारूति सुजुकी इंडिया के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (उत्‍पादन) एमएम सिंह ने इस बारें में कहा कि कंपनी अल्‍टो 800 को निर्यात करने के बारे में सोच रही है।

इतना ही नहीं यदि सब कुछ ठीक रहा तो कंपनी अगले वर्ष मारूति सुजुकी अल्‍टो 800 को विदेशी धरती पर भी लॉन्‍च कर सकती है। गौरतलब हो कि अभी कुछ दिनों पूर्व ही मारूति सुजुकी ने देश में अपनी पहली एमपीवी एरटिगा को पेश किया था। एरटिगा ने भी देश में शानदार शुरूआत की है, कंपनी ने एरटिगा को भी इंडोनेशियाई बाजार में उतारने की योजना बनाई है।

चूकिं भारतीय बाजार में वाहनों की सफलता के बाद देश के आस-पास के बाजारों में भी कारों को वैसी ही लोकप्रियता मिल रही है। जिसके कारण मारूति सुजुकी का काम और भी आसान हो जा रहा है। अब मारूति सुजुकी एरटिगा के ही तर्ज पर अल्‍टो 800 को भी निर्यात करने जा रही है। इसके लिए कंपनी ने खास तैयारी भी की है कंपनी अपने कारों का उत्‍पादन क्षमता में भी विस्‍तार करने जा रही है।

आपको बता दें कि मारूति सुजुकी अपने मनेसर संयंत्र में इस समय लगभग 1,500 कारों का उत्‍पादन कर रही है। कंपनी अब इस संयंत्र के उत्‍पादन क्षमता को बढ़ाकर लगभग 2,000 वाहन प्रतिदिन करने जा रही है। ताकि समय पर घरेलु बाजार और निर्यात बाजार के लिए वाहनों को बाजार में उतारा जा सके।

Most Read Articles

Hindi
English summary
India's largest car maker Maruti Suzuki has launched its most awaited car Alto 800 in Indian market. Now Maruti Suzuki is planning to export Alto 800 in other countries.
Story first published: Wednesday, October 17, 2012, 18:02 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X