मारूति सुजुकी ने लॉन्‍च की एरटिगा का बेवसाईट

Maruti Suzuki Ertiga Website Launched
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी अपनी आने वाली एमपीवी एरटिगा को लेकर काफी संजीदा दिख रही है।कंपनी इस कार के प्रचार प्रसार में कोई भी कमी नहीं रखना चाहती है। मारूति सुजुकी भारतीय बाजार में पहली बार इस सेग्‍मेंट में कदम रख रही है। इसके पूर्व कंपनी ने भारतीय बाजार में छोटी कारें, सिडान और इकलौती इर्म्‍पोटेड एसयूवी ग्रांड विटारा को ही पेश किया था। इसी क्रम में कंपनी ने अपनी शानदार एमपीवी एरटिगा के लिए बेहतरीन वेबसाईट को लॉन्‍च किया है।

आपको बता दें कि मारूति सुजुकी इस महिने की 12 तारिख को अपनी इस कार को भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उतारने जा रही है। गौरतलब हो कि कंपनी ने इस कार को खास कर भारतीय बाजार को ध्‍यान में रखकर तैयार किया है और इस एमपीवी को एलयूवी का नाम दिया है कंपनी के अनुसार नई एलयूवी एक लाईफस्‍टाइल यूटीलिटी व्‍हीकल है। जो‍ कि हर किसी के जरूरत को बखूबी पुरा करती है।

कंपनी ने इस नये वेबसाईट को बेहद ही शानदार लुक दिया है और इस पेज को और भी ज्‍यादा रोचक बनाने के लिए कंपनी ने इसमें कई नई फीचर्स को शामिल किया है। हालांकि अभी इस वेबसाईट पर केवल नये एलयूवी कमींग सून ही दर्शाया जा रहा है। इस कार को कंपनी ने बीते ऑटो एक्‍सपो में भी देश के सामने पेश किया था जहां इस कार को लोगों से काफी अच्‍छी प्रतिक्रियायें हासिल हुई थी।

जानकारों का मानना है कि नई एरटिगा भारतीय एमपीवी बाजार में सफलता के नये कीर्तिमान रचेगी। इस कार को मारूति सुजुकी ने भारतीय सड़कों और ग्राहकों के बजट के अनुसार उतारने का फैसला किया है। इस कार में कुल सात लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था है। इस कार के कीमत आदि के बारें में अभी कंपनी के द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि कंपनी इस कार को 7 से 9 लाख रूपये के बीच बाजार में पेश कर सकती है।

नोट: यदि आप किसी कार की कीमत, इंजन क्षमता, आकार, और लुक के बारे मे जानकारी हासिल करना चाहतें है तो आप हमारे वेबसाईट की इस शानदार टूल: कार खोज पर पूरी जानकारी प्राप्‍त कर सकतें है, देखने के लिए यहां क्लिक करें: कार खोज

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki is preparing for its latest model launch by using innovative ways. The carmaker has launched a teaser website exclusively for the Ertiga.
Story first published: Tuesday, April 10, 2012, 12:05 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X