भारी मांग के चलते ए‍रटिगा की वेटिंग पीरियड हाई

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी की शानदार एमपीवी कार एरटिगा के जेडीआई वैरिएंट की मांग इस कदर बढ़ गई है कि कंपनी समय पर इस कार की डीलीवरी भी नहीं कर पा रही है। आपको बता दें कि हाल ही में मारू‍ति सुजुकी ने भारतीय बाजार में अपने एरटिगा के साथ पहली बार एमपीवी बाजार में पैर रखा है।

बेहद ही किफायती कीमत और आकर्षक लुक के चलते इस कार ने एक माह के भीतर ही 50 हजार इकाईयों की शानदार बुकिंग दर्ज की थी। कंपनी ने एरटिगा को डीजल और पेट्रोल दोनों ही वैरिएंट में पेश किया है। लेकिन सबसे ज्‍यादा मांग एरटिगा के डीजल वैरिएंट यानी की जेडडीआई है।

हाल ही में पेट्रोल की कीमत में आये उछाल के कारण देश के कार शौकीन पेट्रोल वाहनों की बजाय डीजल कारों की तरफ तेजी से रूख कर रहें है। शायद यही कारण है कि कम समय में ही मारूति एरटिगा की मांग इस कदर हो गई है। यदि मारूति की इस शानदार कार के वैरिएंट की मांग पर गौर करें तो मिड लेवल वैरिएंट में एलडीर्आई और वीडीआई एरटिगा का वेटिंग पीरियड लगभग 3 से 4 माह तक का है।

वहीं एरटिगा के पेट्रोल संस्‍करण के टॉप इंड वैरिएंट के जेडएक्‍सआई का वेटिंग पीरियड लगभग 6 माह तक का है। इसकें अलावा एरटिगा के डीजल संस्‍करण के जेडडीआई वैरिएंट के बारें में अभी इस समय तक कोई भी नीयत समय तय नहीं किया गया है। यदि आप एरटिगा जेडडीआई की बुकिंग करातें है तो अभी आपको कोई फिक्‍स समय नहीं दिया जा सकता है कि कब तक आपको आपकी कार डीलीवर की जायेगी। हालांकि कि अभी इस बारें में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 
 India's largest car maker Maruti Suzuki has recently launched it's first MPV in Indian market. Due to high demand from customers Maruti Suzuki Ertiga's waiting period is going high. Specially top end variant of diesel Ertiga ZDI is on high demand.
Story first published: Wednesday, June 6, 2012, 15:45 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X