नवाबों के शहर पहुंची मारूति सुजुकी एरटिगा

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी शानदार एमपीवी एरटिगा को पेश किया है। अब मारूति सुजुकी अपनी इस कार को देश के अलग-अलग हिस्‍से में पेश कर रही है। आपको बता दें कि मुंबई में पेश करने के बाद कंपनी ने इस कार को बैंगलूरू और अब कंपनी ने इस कार को उत्‍तर प्रदेश की राजधानी नवाबों और तहजीब के शहर लखनउ में पेश किया है।

इस कार को पेश करने के दौरान मौके पर मौजूद मारुति सुजुकी के महाप्रबंधक पार्थो बनर्जी और रीजनल मैनेजर अंकुर मित्तल ने बताया कि एरटिगा के बाजार में आने से कम्पनी की कार श्रृंखला और मजबूत हुई है। उन्होंने बताया कि एरटिगा का लॉंच मारुति सुजुकी के लिए एक प्रमुख कदम है।

Maruti Suzuki Ertiga

उन्‍होनें बताया कि, लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए एरटिगा का निर्माण किया गया है। यह यूटिलिटी व्‍हीकल की तरह भारी भरकम या महंगी नहीं है और बिना सिडान से अधिक जगह प्रदान करते हुए बहुपयोगी है। उन्होंने बताया कि एरटिगा को सबसे पहले भारत के बाजार में उतारा गया है और इसके बाद इसे दक्षिण पूर्व एशिया के अन्य बाजारों में उतारा जायेगा।

आपको बता दें कि कंपनी ने इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनो वैरिएंट में पेश किया है। वहीं उत्तर प्रदेश के ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी है कि प्रदेश में टैक्स कम होने के कारण इनकी कीमतें अन्य प्रदेशों से 40-50 हजार रुपये तक कम होंगी। मारूति ने एरटिगा को खास कर भारतीय सड़क को ध्‍यान में रखकर तैयार किया है। इसमें कंपनी ने बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है। जो कि आपके किसी भी आम सफर को भी खास बनाने में पूरी तरह सक्षम है।

जब आप इस कार के इंटीरियर पर गौर करेंगे तो बरबस आपके मुंह से वाह निकल जायेगा। एरटिगा का बेहतरीन स्‍पोर्टी डैशबोर्ड, लैदर कलर, केबीन, लेगरूम और रियर स्‍पेश बेहद ही शानदार है। कुल मिलाकर मारूति ने 6 लाख रूपये के प्राइज सेग्‍मेंट में एक बेहतरीन प्रिमियम कार की सवारी का मौका आपके हाथ दिया है।

कंपनी ने एरटिगा में आपके आराम के सफर के लिए हेड रेस्‍ट, कप होल्‍डर, बेहतरी एसी, और हैवी मेटल का प्रयोग किया है। ये तो हो गई इंटीरियर की बातें आइये जानते है एरटिगा के सेफ्टी के बारें में।

मारूति सुजुकी एरटिगा के सेफ्टी फीचर्स:

मारूति सुजुकी ने इस कार में न केवल बेहतरी इं‍टीरियर को शामिल किया है बल्कि इसमें सुरक्षा का भी पुरा ख्‍याल रखा गया है। कंपन ने इस कार के कुल 6 वैरिएंट को बाजार में पेश किया है जिसमें मिड लेवल और टॉप इंड वैरिएंट में ही कंपनी ने बेहतरीन एअर बैग, एबीएस, ईबीडी ब्रेकिंग सिस्‍टम जो कि आपको तेज से तेज रफतार के दौरान भी कार को कायदे का संतुलन प्रदान करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
India's largest car maker Maruti Suzuki has launches it's MPV Ertiga in Lucknow.
Story first published: Monday, April 16, 2012, 17:59 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X