मारूति पेश करेगी एर्टिगा का ऑटोमेटिक अवतार

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी शानदार कार एर्टिगा के साथ पहली बार एमपीवी बाजार में कदम रखा है। मारूति की इस कार ने देश में पेश होते ही शानदार प्रदर्शन कर सबको हैरान कर दिया। मारूति सुजुकी ने अपने शानदार लुक, किफायती कीमत के चलते एक अर्से से देश की सड़कों पर फर्राटा भर रही टोयोटा इनोवा को भी कड़ी टक्‍कर दे दी है। अब मारूति सुजुकी अपनी इस कार को ऑटोमेटिक ट्रांसमिसन के साथ बाजार में पेश करने की योजना बनाई है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी एर्टिगा के ऑटोमेटिक वैरिएंट को आगामी वर्ष 2013 तक पेश कर सकती है। हाल ही में कंपनी ने एर्टिगा को इंडोनेशियाई बाजार में पेश किया है। अब कंपनी एर्टिगा के ऑटोमेटिक वैरिएंट को इंडोनेशिया में पेश करने जा रही है। जानकारों का मानना है कि कंपनी उसी दौरान ऑटोमेटिक वैरिएंट को भारतीय बाजार में भी पेश करेगी।

Maruti Suzuki Ertiga

इस समय कंपनी 1.2 लीटर की क्षमता के साथ स्विफ्ट डिजायर में 4 स्‍पीड ऑटोमेटिेक ट्रांसमिसन गियर बॉक्‍स का प्रयोग कर रही है। गौरतलब हो कि मारूति सुजुकी ने एर्टिगा में 1.4 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। कंपनी इस कार को ऑटोमेटिक वैरिंएट में पेश कर सकती है। इस समय भारतीय बाजार में एमपीवी सेग्‍मेंट में सबसे ज्‍यादास रफ्तार पकड़ चुकी टोयोटा इनोवा और महिन्‍द्रा जायलो में भी ऑटोमेटिक वैरिएंट उपलब्‍घ नहीं है।

मारूति सुजकी एर्टिगा अपने सेग्‍मेंट में पहली ऐसी कार होगी जिसमें ऑटोमेटिक वैरिएंट भी उपलब्‍ध होगा। मारूति सुजुकी एर्टिगा को रिट्ज के ही प्‍लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसके अलावा बेहतरीन बड़े हेडलैम्‍प, शार्प बॉडी लाइन्‍स, बेहतरनी बम्‍फर, और बेहतरीन बॉडी मेटेरियल इस कार को खास बना देता है। भारतीय बाजार में मारूति सुजकी एर्टिगा के कुल 7 वैरिएंट उपलब्‍ध है जिनकी कीमत 6.7 लाख रुपये से लेकर 8.85 लाख रुपये तक है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki is planning to launch new automatic variant of its popular MPV Ertiga.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X