मारुति सुजुकी ने पकड़ी रफ्तार , बिक्री में इजाफा

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री इस साल अप्रैल महीने में 3.4 प्रतिशत बढ़कर 1,00,415 इकाई रही। कंपनी ने पिछले वर्ष इसी महीने में 97,155 वाहन बेचे थे। मारुति सुजुकी ने बयान में कहा कि कंपनी की घरेलू बिक्री 3.6 प्रतिशत बढ़कर 90,255 इकाई रही जो इससे पूर्व वर्ष के इसी महीने में 87,144 इकाई थी।

कंपनी का निर्यात अप्रैल 2012 में 1.5 प्रतिशत बढ़कर 10,160 वाहन रहा। इससे पूर्व वर्ष के इसी महीने में यह संख्या 10,011 थी। बयान के अनुसार घरेलू बाजार में यात्री कारों की बिक्री 1.3 प्रतिशत घटकर 72,939 इकाई रही जो वर्ष 2011 के इसी महीने में 73,905 इकाई थी।

कंपनी की मारुति 800, ए-स्टार, आल्टो, वैगन आर जैसी छोटी कारों की बिक्री इस वर्ष अप्रैल महीने में 26.4 प्रतिशत घटकर 30,720 इकाई रही। इससे पूर्व वर्ष के इसी महीने में यह संख्या 41,744 थी। काम्पैक्ट श्रेणी की एस्टिलो, स्विफ्ट तथा रिट्ज माडल में मारुति सुजुकी की बिक्री आलोच्य महीने में 43 प्रतिशत बढ़कर 26,072 इकाई रही। इससे पूर्व वर्ष 2011 के इसी महीने में यह 18,227 इकाई थी।

मारुति की डिजाइर माडल की बिक्री इस वर्ष अप्रैल महीने में 31.5 प्रतिशत बढ़कर 15,510 इकाई थी जो पिछले वर्ष अप्रैल महीने में 11,797 इकाई थी। कंपनी के मिड साईज सिडान सेग्‍मेंट की एस एक्स4 की बिक्री आलोच्य महीने में 69.8 प्रतिशत घटकर 634 इकाई रही जो एक वर्ष पूर्व इसी महीने में 2,102 इकाई थी। लक्जरी कार किजाशी की बिक्री आलोच्य महीने में 91.4 प्रतिशत घटकर 3 इकाई रही जो पिछले वर्ष इसी महीने में 35 इकाई थी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki has posted sober April sales figures with an increase of 3.4%. The Indian carmaker has stated in its press release that it sold a total of 100,415 vehicles in April 2012 as against the 97,155 vehicles it sold in April 2011.
Story first published: Wednesday, May 2, 2012, 17:20 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X