मारूति सुजुकी ने बेची 20 लाख अल्‍टो कारें

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी की छोटी कार अल्‍टो ने शानदार करिश्‍मा कर दिखाया है। जी हां हाल ही में मारूति सुजुकी ने अपने इस कार की बिक्री की रिपोर्ट को पेश किया है। इस रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने अपनी शानदार हैचबैक कार अल्‍टो की 20 लाखवी ईकाई को जल्‍द ही बेचा है। यानी की कंपनी ने जब से इस कार को बाजार में पेश किया है तब से लेकर अब तक मारूति सुजुकी ने कुल 20 लाख अल्‍टो कारों की बिक्री की है।

आपको बता दें कि मारूति सुजुकी की छोटी कार ने यह कारनामा 11 वर्ष 9 माह में ही कर दिखाया है। इतना ही नहीं इस कार ने महज 8 वर्ष 3 माह में ही 10 लाख कारों की बिक्री के आंकड़ें को पार कर लिया था। गौरवतलब हो कि कंपनी ने इस कार को पहली बार भारतीय बाजार में सन 2000 में पेश किया था। अपने बेहद ही आकर्षक लुक बेहतरी माइलेज और किफायती कीमत के कारण यह कार एक अर्से मध्‍यम वर्गीय भारतीय परिवार की पहली पसंद बनी हुई है।

 maruti suzuki alto

मारूति सुजकी अल्‍टो के नाम एक से बढ़कर एक कीर्तिमान है जिसमें एक रिकार्ड यह भी है कि पिछले दो वर्षो से घरेलु बाजार में यह दुनिया की सबसे ज्‍यादा बेची जाने वाली कार है। अल्‍टो को पहले 10 लाख कार आंकडा पार करने में 8 साल लगे लेकिन बाद के 10 लाख के आंकड़ें को इस छोटी कार ने महज 3 साल में ही पूरा कर दिया। अल्‍टो की इस शानदार सफलता के मौके पर मौजूद मारूति सुजुकी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर मयंक पारिक ने बताया कि, अल्‍टो का लुभावना डिजाइन, बेहतर माइलेज, किफायती कीमत, और शानदार रिस्‍पांस किसी भी ग्राहक को पहली पसंद बना देता है।

उन्‍होनें बताया कि हम अपनी इस छोटी कार के शानदार प्रदर्शन से बेहद ही उत्‍साहीत है और यह हमारे लिए बेहद ही गौरव की बात है। आपको बता दें कि बीते वर्ष सन 2010-11 में अल्‍टो ने जो रिकार्ड बनाया वो अन्‍य कार निर्माताओं के मील का पत्‍थर साबित हुआ है। जी हां इस वर्ष के दौरान महज एक साल में ही कंपनी ने कुल 300,000 अल्‍टो कारों की बिक्री की है जो कि अभी तक देश की किसी भी कार ने नहीं किया है।

अल्‍टो की शानदार सफलता से उत्‍साहीत होकर कंपनी ने सन 2010 में देश के सामने अल्‍टो का नया अवतार के-10 पेश किया था। जिसें ग्राहकों ने बेहद पसंद किया और इस कार को हाथों-हाथ लिया। इसी समय कंपनी ने अल्‍टो के सीएनजी वैरिएंट को भी दुनिया के सामने पेश किया था। भारतीय बाजार में लगातार पेट्रोल की कीमत में आ रहें उछाल के कारण जहां अन्‍य कार निर्माता परेशान है वहीं अल्‍टो ने यह शानदार करिश्‍मा कर दिखाया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 
 Riding high on its popularity as Maruti Suzuki's highest selling model and India's favorite car Alto, crossed the 20 lakh cumulative sales mark recently, just 11 years and 9 months after its launch.
Story first published: Saturday, June 16, 2012, 15:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X