गैंग्‍स ऑफ मनेसर का आतंक, उत्‍पादन ठप्‍प

गैंग्‍स ऑफ मनेसर यानी की देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी के मनेसर स्थित संयंत्र में प्रबंधन और कर्मचारियों के बीच हुये विवाद ने एक की जान ले ली। इस विवाद के दौरान उग्र वर्करों ने संयंत्र के एक सेक्‍सर को आग के हवाले कर दिया था जिसमें जनरल मैनेजर एचआर अवनीश कुमार देव की झुलसने से मौत हो गर्इ। इतना ही नहीं इस आगजनी में लगभग 40 से ज्‍यादा लोगों के झुलसने की भी खबर आई।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार बीते 18 तारीख को मनेसर संयंत्र पर प्रबंधन के ही एक कर्मचारी द्वारा एक वर्कर पर जातिगत टिप्‍पड़ी किये जाने के कारण इस विवाद की शुरूआत हुई। जो आगे चलकर एक बड़े विवाद का रुप ले ली। इसके बाद उस वर्कर के साथी कर्मचारियों ने संयंत्र में काम-काज बंद कर दिया। कर्मचारियों द्वारा कार्य बंद किये जाने पर प्रबंधन ने एतराज जताया जिसके बाद मामला हाथापाई में बदल गया। इसी दौरान कुछ कर्मचारियों ने एक सेक्‍सन में आग लगा दी।

इतना ही नहीं उग्र कर्मचारियों ने परिसर के भीतर गाड़ीयों को भी भारी छति पहुंचाई जिससे चारो तरफ अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गा। खैर मौके पर पुलिस बल पहुंच गया और लाठीचार्ज कर मामले को शांत किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने इस समय मनेसर संयंत्र पर भारी पुलिस बल तैनात कर रखा है। पुरा संयंत्र परिसर छावनी में लब्दील हो गया है। इस मामले में पुलिस ने लगभग 80 से ज्‍यादा लोगों को गिरफ्तार भी किया था।

मारूति के मनेसर संयंत्र पर हुआ यह विवाद कोई पहली बार नहीं है, इसके पूर्व भी मनेसर संयंत्र कई बार विवादों की आग में जल चुका है। बीते वर्ष ही जुलाई माह से कर्मचारियों ने एक नये यूनियन के गठन के मांग को लेकर आवाज उठाई थी। जिसे मारूति सुजुकी प्रबंधन ने नये यूनियन के गठन की बात को मना कर दिया था। बीते वर्ष के यदि कर्मचारियों द्वारा किये गये हडताल पर गौर करें तो जुलाई माह में 13 दिन, अक्‍टूबर माह में 31 दिन और दिसंबर में भी कर्मचारियों ने उत्‍पादन कार्य रोका था।

मनेसर संयंत्र में लगातार काम-काज बंद होने के कारण देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी को लगभग 650 करोड़ रुपयो का भारी नुकसान भी झेलना पड़ा था। बीते वर्ष की कंपनी ने 17 अगस्‍त को देश में अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार स्विफ्ट के डीजल संस्‍करण को पेश किया था जिसके बाद ही कर्मचारी हड़ताल पर चले गये थे। स्विफ्ट डीजल की भारी मांग के चलते कंपनी समय पर इस कार डीलीवरी भी नहीं कर सकी थी।

आपको बता दें कि मारूति सुजुकी का मनेसर संयंत्र सबसे महत्‍वपूर्ण संयंत्र है। इसी संयंत्र में मारूति की सबसे ज्‍यादा बिकने वाली कार स्विफ्ट, स्विफ्ट डिजायर और ए-स्‍टार का उत्‍पादन यहीं किया जाता है। इस समय इस विवाद के बाद कंपनी ने संयंत्र में एक बार फिर से काम बंद कर दिया है। अभी मारूति स्विफ्ट की पुरी डीलीवरी भी नहीं कर पाई वेटिंग लिस्‍ट वैसे ही है और एक बार फिर से संयंत्र में उत्‍पादन कार्य ठप्‍प है जिसका असर कंपनी पर बुरा पड़ेगा। फिलहाल मारूति प्रबंधन और स्‍थानीय प्रशासन इस मामले को ठंडा करने में लगा हुआ देखना यह है कि गैंग्‍स ऑफ मनेसर की यह आग कब तक बुझती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
The chaos at Maruti Suzuki's Manesar plant has reduced today after more than 1,200 policemen were posted at the plant to maintain law and order. Many people suffered burn injuries while one person, a General Manager Hr named Awanish Kumar Dev who was burnt alive during the violence.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X