एरटिगा की कीमत को लेकर मारूति चिंतामुक्‍त

maruti-suzuki-ertiga
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी भारतीय बाजार में अपनी शानदार एमयूवी कार एरटिगा को पेश करने की योजना बना रहा है। कंपनी ने हाल ही में इस बात की घोषणा की थी कि कंपनी आम बजट के पेश होने के बाद अपनी इस बेहतरीन कार को बाजार में उतार देगी। लेकिन फिलहाल कंपनी की यह योजना सरकार के डीजल कारों की कीमत में इजाफा किये जाने की निति पर टिकी पड़ी थी जो कि अब मारूति की यह चिंता भी दूर हो गई है।

आपको बता दें कि हाल ही में कंपनी ने अपनी इस कार को दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो में भी पेश किया था, जहां इस कार को दर्शकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया हासिल हुई थी। इस बार आत बजट में सरकार ने पेट्रोल वैरिएंट के अलावा डीजल वैरिएंट के लिए कोई भी घोषणा नहीं की थी। वहीं ऑटोमोबाइल बाजार में इस बात की अफवाह जोरों पर थी कि सरकार डीजल कारों पर टैक्‍स की बढ़ोत्‍तरी की घोषणा कर स‍कती है, जिसको लेकर मारूति सुजुकी काफी परेशान थी।

अब जबकि कंपनी इस कार को पेट्रोल और डीजल संस्‍करण दोनों में पेश करने की सोच रही है, तो यदि सरकार डीजल कारों पर अतिरिक्‍त कर को बढ़ा देती तो मारूति के लिए दोनों मॉडलों में कीमत के भारी अंतर को सम्‍भालना एक बड़ी मुश्किल हो जाता। फिलहाल कंपनी सरकार के डीजल कारों पर टैक्‍स को बढ़ाये जाने वाले निति के संसय के साफ जाने के कारण कि डीजल कारों पर कोई भी अतिरिक्‍त कर नहीं लगाया जायेगा इस समस्‍या से निजात पा चुकी है।

आपको बता दें कि ए‍रटिगा एक बेहद ही शानदार 7-सीटर एमपीवी कार है, और मारूति इस कार को भारतीय बाजार में पेश करके एक नये सेग्‍मेंट में उतरने की पूरजोर कोशिश में लगी है। बेहतरीन फीचर्स और बजट के भीतर होने के कारण इस कार को ग्राहकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया हासिल होगी। मारूति एरटिगा भारतीय बाजार में अपना सिक्‍का जमाये टोयोटा की इनोवा, महिन्‍द्रा की जायलो को कड़ी टक्‍कर दे सकती है। उम्‍मीद की जा रही है कि, मारूति एरटिगा के पेट्रोल संस्‍करण को लगभग 6 लाख और डीजल के टॉप इंड वैरिएंट को 9 लाख रूपये की कीमत के साथ बाजार में पेश कर सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki was in a tricky situation last month wen it decided to launch the Ertiga in early March days before the union budget. The decision was made but there was still doubts about the government's policy on the auto industry, particularly on diesel cars. There was also the fear of additional taxes on diesel that would made diesel cars unattractive.
Story first published: Sunday, March 18, 2012, 12:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X