जल्‍द शुरू होगा मनेसर संयंत्र में उत्‍पादन कार्य

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी के मनेसर संयंत्र में जल्‍द ही काम-काज शुरू होगा। जी हां हाल ही में मनेसर संयंत्र में कर्मचारियों और मारूति प्रबंधन के बीच हुई हिंसा के कारण लगभग एक माह से संयंत्र बंद है। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि जल्‍द ही मारूति के संयंत्र से मायूसी के यह बादल छट जायेंगे। हरियाणा के मुख्‍यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा की माने तो जल्‍द ही मारूति सुजुकी अपने इस संयंत्र को शुरू करेगी।

हालांकि इस बारें में कंपनी की तरफ से आधिकारिक रुप से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि आगामी 21 अगस्‍त को मनेसर संयंत्र शुरू कर दिया जायेगा। गौरतलब हो कि बीते 18 जुलाई को मनेसर संयंत्र में कर्मचारियों और मारूति प्रबंधन के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद विवाद इस कदर बढ़ गया कि हिंसात्‍मक रुप ले लिया।

इस हिंसा में मारूति सुजुकी के एचआर मैनेजर अवनीश देव की दु:खद मौत भी हो गई। इस मामले के बाद पुलिस कई लोगों को हिरासत में लिया था। मनेसर संयंत्र मारूति सुजुकी के लिए सबसे महत्‍वपूर्ण संयंत्र है। इस संयंत्र में ही कंपनी की गाडि़यों का उत्‍पादन होता है। इसके अलावा इसी संयंत्र में मारूति की सबसे लोकप्रिय हैचबैक कार स्विफ्ट, स्विफ्ट डिजायर, ए-स्‍टार और ओमनी कारों का उत्‍पादन इसी संयंत्र से किया जाता है।

पिछले एक माह से संयंत्र बंद होने के कारण कंपनी को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। ऑटोमोबाइल संस्‍था एसोचैम (ASSOCHAM) के अनुसार मारूति सुजुकी को प्रतिदिन लगभग 85 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है। आप इसी से अंदाजा लगा सकतें है कि पिछले एक माह से कंपनी को कितने अरबों की चपत लगी होगी। संयंत्र बंद होने कारण राज्‍य सरकार भी खासी परेशान है। मुख्‍यमंत्री ने इस बात का आश्‍वासन दिया है कि जल्‍द ही संयंत्र शुरू किया जायेगा और भविष्‍य में कोई विवाद की स्थिती न बने इसके लिए वहां पुख्‍ता सुरक्षा इंतजामात भी किये जायेंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki's violence stricken Manesar car plant could resume production soon. The Haryana state government is keenly watching the progress as Manesar and is keen to ensure Maruti Suzuki revives production as soon as possible.
Story first published: Thursday, August 16, 2012, 12:04 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X