मारूति पेश करेगी रिट्ज का नया अवतार

Maruti Suzuki Ritz
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी भारतीय बाजार में अपने कारों के विशाल रेंज में एक और इजाफा करने की सोच रही है। इस बार मारूति अपनी शानदार हैचबैक कार रिट्ज के नये अवतार को पेश करने जा रही है। आपको बता दें कि कंपनी ने जब से इस कार को पेश किया था तब से लेकर आज तक कंपनी ने इस कार के किसी भी अपग्रेटेड मॉडल को पेश नहीं किया है।

आपको बता दें कि कंपन ने इस कार को सन 2009 में भारतीय बाजार में पेश किया था। कंपनी अपनी इस कार को नये रूप में पेश करने जा रही है, बेहतरीन लुक और शानदार फ्रंट ग्रील के साथ नई रिट्ज और भी शानदार हो चुकी है। इसके अलावा कंपनी ने बोनट को भी नया डिजायन दिया है और इसमें प्रयुक्‍त किया गया फौग लाइट इसे और भी शानदार बना देता है।

लुक और डिजायन के अलावा कंपनी ने नई रिट्ज में और कोई भी फेरबदल नहीं किये है। इस कार में भी वहीं पुराने मॉडल की ही तरह इंजन का प्रयोग किया गया है और इसे भी उसी प्‍लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इंजन क्षमता और तकनीकी के बजाये कंपनी ने नई रिट्ज के इं‍टीरियर और लुक में ज्‍यादा परिवर्तन कर इसे और आकर्षक बना दिया है।

हालांकि अभी कंपनी ने इस कार के बारें में कोई जानकारी साझा नहीं की है लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि कंपनी इस कार को नये रंगों के साथ बाजार में पेश कर सकती है। आपको बता दें कि कंपनी ने अपने इस कार के पेट्रोल वैरिएंट में 1.2 लीटर की क्षमता का इंजन और डीजल वैरिएंट में 1.3 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। कंपनी रिट्ज के इस नये अवतार को इस वर्ष के अंत तक बाजार में पेश कर सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki, the country's leading carmaker is all set to launch a new refreshed Ritz hatchback this year.
Story first published: Tuesday, March 27, 2012, 19:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X