अगले माह इनोवा को टक्‍कर देने आ रही है मारूति एरटिगा

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया अपने वाहनों की सूची का विस्तार करते हुए अब बहुउद्येशीय वाहन (एमपीवी) भी पेश करने जा रही है। इसका पहला एमपीवी एरटिगा अगले माह बाजार में आ जाएगा और इसी के साथ इसे विश्व बाजार के लिए भी पेश किया जाएगा। मारूति की यह पहली एमपीवी वाहन होगी जो देश में पेश की जायेगी। इसी के साथ एमपीवी सेग्‍मेंट में भारतीय सड़क पर अपना कब्‍जा जमाये टोयोटा की इनोवा को नई एरटीगा कड़ी टक्‍कर भी देगी।

कंपनी के प्रबंध कार्यकारी अधिकारी (विपणन और बिक्री) मयंक पारीक ने बताया कि हम छोटे एमपीवी का एक नया बाजार बनाना चाहते हैं जैसा कि हमने स्विफ्ट के जरिये हचबैंक सिग्मेंट में किया है। कुल मिलाकर देश के बाजार में अग्रणी होने के बावजूद हमारी उपस्थिति बहुउद्येशीय वाहन सिग्मेंट में नहीं है। उन्होंने कहा कि एर्टिगा के साथ कंपनी के पास सभी श्रेणी के यात्री वाहन होंगे।

तस्‍वीरों में देखें मारूति की शानदार एरटिगा

एर्टिगा के बारे में पारीक ने कहा, भारत में एमयूवी और एसयूवी सिग्मेंट के प्रति माह 30,000 वाहन बिकते हैं। हम नए वाहन के जरिये ऐसा वाहनों के बाजार में उपस्थित होंगे। उन्होंने कहा, भारत में करीब 1.5 करोड़ कारें हैं और करीब 80 लाख कार मालिक कोटि उन्नयन को उत्सुक हैं। लेकिन सिर्फ बड़ी कार की वजह से ऐसा करने को तैयार नहीं हैं। वे परिवार को ध्यान में रखकर बहुउद्येशीय वाहन की ओर देख रहे हैं और इसपर हमारी नजर है।

हालांकि पारीक ने नए मॉडल की बिक्री से कंपनी द्वारा की जा रही उम्मीदों के बारे में नहीं बताया । एर्टिगा के पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करण उपलब्ध होंगे।आपको बता दें कि मारूति की इस शानदार कार का काफी दिनों से भारतीय बाजार में इंतजार है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
India's largest car maker Maruti Suzuki now finalized to launch Ertiga MPV in next month.
Story first published: Saturday, March 24, 2012, 18:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X